Uttarakhand Winter Update: घने कोहरे से राहत नहीं, मौसम विभाग ने जारी किया येलो अलर्ट
उत्तराखंड में सर्दी का कहर जारी है.यहां ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हालात ये है कि, कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आज भी घने कोहरे से लोगों को राहत नही मिलेगी. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
देहरादून, 12जनवरी : उत्तराखंड में सर्दी का कहर जारी है.यहां ठंड कम होने का नाम ही नहीं ले रही है. हालात ये है कि, कंपकंपी वाली ठंड से बचने के लिए लोग अलाव का सहारा ले रहे हैं. आज भी घने कोहरे से लोगों को राहत नही मिलेगी. मैदानी क्षेत्रों में कोहरा लगने के कारण विजिबिलिटी कम होने से वाहन चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. हरिद्वार, उधम सिंह नगर पौड़ी और नैनीताल जिला कोहरे को लेकर सबसे ज्यादा प्रभावित दिखाई देगा.
मौसम विभाग के अनुसार, हरिद्वार, उधम सिंह नगर, पौड़ी और नैनीताल जिले में घना कोहरा छाया रह सकता है. इसके कारण तापमान में कमी रिकॉर्ड की जाएगी. मौसम विभाग की तरफ से घने कोहरे के कारण एहतियात के तौर पर येलो अलर्ट जारी किया गया है. यह भी पढ़ें : सुधांशु त्रिवेदी के नेहरू और सोमनाथ मंदिर संबंधी बयान पर कांग्रेस का पलटवार
कोहरे के कारण सुबह के समय धूप भी देरी से ही निकलेगी. प्रदेश भर में बारिश या बर्फबारी को लेकर कोई उम्मीद नहीं है. बारिश और बर्फबारी ना होने के कारण अब तो किसानों को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. बारिश और बर्फबारी के न होने से किसानों की फसलें बर्बाद हो रही है. जिसे अब उन्हें चिंता सताने लगी है.