Uttarakhand: देहरादून में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 14 लड़कियां, पांच पुरुष गिरफ्तार
देहरादून में एएचटीयू (एंटी ह्यूमैन ट्रैफिकिंग यूनिट्स) और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में देर रात छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों को पकड़ा.
देहरादून, 10 अप्रैल: देहरादून में एएचटीयू (Anti Human Trafficking Units) और एएनटीएफ सहसपुर थाना पुलिस ने होरावाला संजीवनी रिजॉर्ट में देर रात छापा मारा. छापे की कार्रवाई के दौरान पुलिस ने यहां से 14 लड़कियों को पकड़ा. वहीं पांच लोगों को अनैतिक देह व्यापार मामले में गिरफ्तार किया है. देर रात रिजॉर्ट में चल रहे अनैतिक देह व्यापार का धंधा किए जाने की खबर मिलते ही पुलिस तुरंत मौके के लिए रवाना हुई. यह भी पढ़ें: Uttarakhand: हल्द्वानी जेल में एक महिला समेत 44 कैदी पाए गए HIV पॉजिटिव, मचा हड़कंप
यहां पहुंचते ही पुलिस ने कार्रवाई करते हुए पांच लोगों को हिरासत में लिया. एनडीपीएस और एक्साइज एक्ट के तहत आरोपियों पर मुकदमा दर्ज किया गया है. सहसपुर थाना अध्यक्ष ग्रीस नेगी ने बताया कि छानबीन में आपत्तिजनक सामग्री मिली है. मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी गई है.