Uttarakhand Rains: उत्तराखंड में भारी बारिश के चलते पिथौरागढ़ और उधम सिंह नगर में आज और कल दो दिन बंद रहेंगे स्‍कूल

उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ में भी जिलाधिकारी रीना जोशी ने 10 जुलाई को जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं.

Uttarakhand Rains (Photo Credit: Twitter/IANS)

पिथौरागढ़/रुद्रपुर, 10जुलाई: उत्तराखंड में लगातार हो रही भारी बारिश के मद्देनजर पर्वतीय जनपद पिथौरागढ़ में भी जिलाधिकारी रीना जोशी ने 10 जुलाई को जनपद के इंटरमीडिएट तक के सभी सरकारी और गैर-सरकारी विद्यालयों एवं समस्त आंगनबाड़ी केंद्रों को बंद रखने के निर्देश दिए हैं. यह भी पढ़ें: Delhi Rains: यमुना का जल स्तर खतरे के निशान पार करने की संभावना, सीएम ने बुलाई आपात बैठक

इसके साथ ही रुद्रपुर के जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण अध्यक्ष एवं जिलाधिकारी उदयराज सिंह ने मौसम विभाग द्वारा जारी पूर्वानुमान में भारी वर्षा की चेतावनी और लगातार हो रही बारिश के कारण जनपद के समस्त आंगनबाड़ी केन्द्रों एवं विद्यालयों में 10 और 11 जुलाई को अवकाश घोषित किया है. मुख्य शिक्षा अधिकारी यह सुनिश्चित करेंगे कि वर्षा के कारण किसी प्रकार की जनहानि न होने पाये.

उन्होंने बताया कि आदेश की अवहेलना होने पर या किसी प्रकार की जनहानि होने पर सम्बन्धित के विरुद्ध आपदा प्रबन्धन अधिनियम 2005 में प्रदत्त शक्तियों के तहत कार्रवाई की जाएगी. समस्त शैक्षणिक एवं अन्‍य कर्मचारी समय पर विद्यालय में उपस्थित रहेंगे.

Share Now

\