Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आज भी 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चंपावत में स्कूलों में छुट्टी

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश होना बताया गया है. इसमें देहरादून, टिहरी पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित चंपावत के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है.

Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में आज भी 6 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट, चंपावत में स्कूलों में छुट्टी

देहरादून,12 अगस्त: मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक आज राज्य के 6 जिलों में भारी बारिश होना बताया गया है. इसमें देहरादून, टिहरी पौड़ी नैनीताल और उधम सिंह नगर सहित चंपावत के लिए रेड अलर्ट तथा अन्य जिलों के लिए येलो अलर्ट जारी किया गया है. पिछले एक सप्ताह से पूरे प्रदेशभर में हो रही बरसात की वजह से सैकड़ों सड़कें बंद हैं और आम जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है. यह भी पढ़ें: Uttarakhand Rain Alert: उत्तराखंड में बारिश का प्रकोप जारी, IMD ने जारी किया रेड अलर्ट

मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक डॉ. विक्रम सिंह ने बताया कि, पर्वतीय और मैदानी इलाकों में कई कई स्थानों पर भारी बारिश के आसार जताए जा रहे हैं. लिहाजा आपदा प्रबंधन केंद्र और जिला प्रशासन को सतर्क रहने की आवश्यकता है. साथ ही आम जनता से भी अपील की गई है कि, वह भूस्खलन व संवेदनशील क्षेत्रों में न जाए. साथ ही नदियों के किनारे तथा सड़कों में बहने वाले गधेरे और रपटों को न पार करें.

देखें ट्वीट:

इसके अलावा भारी बारिश के अलर्ट को देखते हुए चंपावत डीएम नवनीत पांडे ने आज कक्षा 1 से 12 तक सरकारी गैर सरकारी,निजी स्कूलों और आंगनवाड़ी केंद्रों में आज छुट्टी घोषित की है.

-


संबंधित खबरें

कल का मौसम, 15 मार्च 2025: उत्तर भारत में अभी और बरसेंगे बादल, दिल्ली से लेकर यूपी-हिमाचल तक ऐसा रहेगा वेदर

Weather Forecast: होली पर दिल्ली में बारिश, वीकेंड पर जारी रह सकती हैं बौछारें; पढ़ें मौसम का पूर्वानुमान

Odisha Heatwave Alert: ओडिशा में भी गर्मी बढ़ी, अगले 6-7 दिनों के लिए हीटवेव का अलर्ट जारी, IMD ने लोगों से की सावधानी बरतने की ये अपील; VIDEO

Delhi Rains: होली से पहले दिल्ली-NCR में बदला मौसम, बारिश और तेज हवाओं के साथ गिरे ओले

\