देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के मरीजों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है. उत्तराखंड (Uttarakhand) में COVID-19 के मरीजों की संख्या बढ़कर 44 हो गई है. राज्य में रविवार को कोरोना वायरस से संक्रमित दो नए मामले सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में कुल मरीजों की संख्या 44 तक पहुंच गई है. इस बीच सोमवार को सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने कहा, राज्य में COVID-19 की स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में है. हमारे स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं, पुलिसकर्मियों और सभी फ्रंटलाइन वर्कर्स की भूमिका सराहनीय है. मैं सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे लॉकडाउन नियमों के साथ सहयोग जारी रखें.
कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ने के बाद हरिद्वार जिले को रेड जोन घोषित कर दिया गया है. इसके साथ ही नैनीताल को भी रेड जोन में शामिल किया गया है. इससे पहले राज्य में सिर्फ देहरादून जिले को रेड जोन में रखा गया था. यह भी पढ़ें- 14 मई को केदारनाथ धाम और 15 मई को बद्रीनाथ धाम के खुलेंगे कपाट.
सीएम ने लॉकडाउन में सहयोग की अपील-
COVID19 situation in the State is completely under control. The role of our health-workers, policemen & all frontline workers is commendable. I appeal to all citizens to continue to cooperate with lockdown rules: Uttarakhand CM Trivendra Singh Rawat pic.twitter.com/DTG629F72Y
— ANI (@ANI) April 20, 2020
स्वास्थ्य सचिव युगल किशोर पंत ने बताया था कि कोरोना संक्रमित मामलों के आधार पर प्रदेश को तीन जोन में बांटा गया है. प्रदेश में अब तक कुल कोरोना वायरस संक्रमित मामलों में से 80 फीसदी मामले देहरादून, नैनीताल और हरिद्वार में सामने आए हैं. इसलिए तीनों जिलों को रेड जोन में शामिल किया गया है.
वहीं, ऊधमिसंह नगर, अल्मोड़ा और पौड़ी को ऑरेंज जोन में शामिल किया गया है. अन्य सात जिले ग्रीन जोन में शामिल हैं. ये सात जिले चमोली, टिहरी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, उत्तरकाशी, चंपावत, रुद्रप्रयाग हैं. यहां कोरोना वायरस का अभी तक एक भी केस सामने नहीं आया है.