उत्तराखंड: कोरोना के बढ़ते संकट के बीच सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अधिकारियों को दिए टेस्टिंग बढ़ाने के निर्देश
सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत (Photo Credit-ANI)

देहरादून: देश के अन्य राज्यों की तरह उत्तराखंड (Uttarakhand) में भी कोरोना संक्रमण (Coronavirus) तेजी से फैलता जा रहा है. इस बीच मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत (CM Trivendra Singh Rawat) ने शनिवार को अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि कोविड टेस्टिंग तेजी से बढ़ाई जाए और कोविड अस्पतालों में प्रत्येक बेड के साथ ऑक्सीजन सिलेंडर की भी व्यवस्था की जाए. सीएम रावत ने जानकारी छिपाने वाले लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की बात कही.

न्यूज एजेंसी ANI ने बताया मुख्यमंत्री ने कहा है कि जो लोग राज्य से अन्य राज्यों में जा रहे हैं या अन्य राज्यों से आ रहे हैं, कोई गलत जानकारी दे रहे हैं या सच्चाई छिपा रहे हैं, ऐसे लोगों पर सख्त कार्रवाई की जाए और हाई रिस्क ऐरिया से आने वाले सभी लोगों की सैंपलिंग की जाए. यह भी पढ़ें: देशभर के श्रद्धालुओं के लिए खुली चारधाम यात्रा, इन नियमों का करना होगा पालन. 

इससे पहले मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र रावत ने कहा था, नैनीताल और हरिद्वार में अचानक सामने आए कोरोना मामलों में सुपर स्प्रेडर मरीज की भूमिका हो सकती है. सरकार हालात पर नजर रखे हुए है. शुक्रवार को सचिवालय में मीडिया से उन्होंने कहा कि, दोनों जगह सामने आए कोरोना संक्रमण में भिन्नता नजर आई है. हरिद्वार में औद्योगिक क्षेत्र और नैनीताल में दो खास इलाकों में ही संक्रमण के ज्यादा मामले आए हैं.

इस बीच शुक्रवार को उत्तराखंड सरकार ने चारधाम यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं यात्रा के लिए सशर्त अनुमति दे दी है. देवस्थानम बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रविनाथ रमन ने बताया कि अब उत्तराखंड से बाहर के श्रद्धालु भी चार धाम यात्रा कर सकेंगे. अभी तक सिर्फ प्रदेश के यात्री ही चार धाम यात्रा पर पहुंच रहे थे. बाहरी लोगों के लिए यात्रा की अनुमति सशर्त दी गई है.