Uttarakhand CM Dhami Meets PM Modi: उत्तराखंड के सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई

Uttarakhand CM Dhami Meets PM Modi: उत्तराखंड के सीएम धामी ने की पीएम मोदी से मुलाकात

नई दिल्ली, 4 जुलाई: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की प्रधानमंत्री के आधिकारिक आवास, 7 लोक कल्याण मार्ग पर हुई इस मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उत्तराखंड में आयोजित होने वाले 'वैश्विक निवेशक सम्मलेन-2023' में मुख्य अतिथि के तौर पर आने का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से आग्रह किया प्रधानमंत्री मोदी के साथ मुलाकात की तस्वीरों को शेयर करते हुए धामी ने कहा, "आज नई दिल्ली में राजनीतिक जगत के 'बॉस', विश्व के सर्वाधिक लोकप्रिय नेता, सनातन संस्कृति के ध्वजवाहक और हम सभी के मार्गदर्शक देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से भेंट की. यह भी पढ़े: Uttarakhand: CM पुष्कर सिंह धामी की सुरक्षा में तैनात कमांडो प्रमोद रावत ने की खुदकुशी, बैरिक में खुद को मारी गोली

इस अवसर पर उन्हें बाबा नीब करौरी महाराज की प्रतिकृति एवं उत्तराखंड में उत्पादित चावल भेंट किया धामी ने आगे लिखा, "प्रधानमंत्री से किच्छा-खटीमा रेलवे स्टेशन प्रोजेक्ट (अनुमानित लागत 1546 करोड़ रुपये) एवं 7000 करोड़ रुपये की लागत से हरिद्वार-ऋषिकेश पुनर्विकास महापरियोजना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का अनुरोध किया गिफ्ट सिटी की तर्ज पर ऊधम सिंह नगर में 3000 एकड़ भूमि पर नया शहर बसाने तथा सेंट्रल विस्टा की तर्ज पर पीपीपी मोड में एडमिन सिटी की स्थापना हेतु स्वीकृति प्रदान करने का भी अनुरोध किया.

साथ ही इंडस्ट्रियल पार्क हेतु 410 करोड़ रुपये अवमुक्त किए जाने एवं राज्य की अर्थव्यवस्था के लिए महत्वपूर्ण इंफ्रा प्रोजेक्ट देहरादून-टिहरी टनल परियोजना तथा पंतनगर एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की परियोजनाओं में तेजी लाने हेतु प्रधानमंत्री से आवश्यक दिशा-निर्देश देने हेतु अनुरोध किया

उत्तराखंड सीएम ने आगे कहा, "इसके साथ ही प्रधानमंत्री को प्रदेश में चल रही कांवड़ यात्रा-2023, श्री बदरीनाथ धाम-श्री केदारनाथ धाम में गतिमान विभिन्न पुनर्निर्माण परियोजनाओं, सुशासन की दिशा में किए जा रहे प्रयासों एवं राज्य की अर्थव्यवस्था को सुदृढ़ करने के दृष्टिगत राज्य सरकार द्वारा किए जा रहे कार्यों के विषय में अवगत कराया.

राज्य के विकास से संबंधित समस्त अनुरोधों पर सकारात्मक आश्वासन हेतु यशस्वी प्रधानमंत्री का हृदयतल से कोटिश आभार! बताया जा रहा है प्रधानमंत्री से मुलाकात के दौरान सीएम धामी ने उनसे जोशीमठ भू-धंसाव से प्रभावितों के लिए धनराशि अवमुक्त करने, जमरानी बांध परियोजना को शीघ्र स्वीकृति प्रदान करने और देहरादून के रेलवे स्टेशन को हरावाला शिफ्ट किए जाने सहित कई अन्य परियोजनाओं को लेकर भी अनुरोध किया.

उन्होंने राज्य से जुड़ी कई अहम परियोजनाओं के लिए केंद्र सरकार का सहयोग भी मांगा हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी से उत्तराखंड के मुख्यमंत्री की मुलाकात को समान नागरिक संहिता कानून के मद्देनजर सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण बताया जा रहा है इससे पहले धामी सोमवार की देर रात केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और सोमवार शाम को भाजपा राष्ट्रीय संगठन महासचिव बीएल संतोष से भी मुलाकात कर समान नागरिक संहिता कानून के ड्राफ्ट को लेकर चर्चा कर चुके हैं.

Share Now

संबंधित खबरें

India-Pakistan War: भारत-पाकिस्तान में तनाव के बीच चारधाम यात्रा में हेलीकॉप्टर सेवाएं बंद, उत्तराखंड सरकार का आदेश

Aaj Ka Mausam, 09 May 2025: दिल्ली-NCR में राहत भरी बारिश, उत्तर भारत के कई राज्यों में अलर्ट जारी; जानें कैसा रहेगा आपके शहर में आज का मौसम

Uttarkashi Helicopter Crash: उत्तरकाशी के गंगनानी में हेलीकॉप्टर क्रैश, सीएम पुष्कर सिंह धामी ने जांच के दिए निर्देश

Uttarakhand Helicopter Crash Video: उत्तराखंड के उत्तरकाशी में हेलीकॉप्टर क्रैश, 5 यात्रियों की मौत, 2 जख्मी; सीएम धामी ने हादसे पर जताया दुख

\