देहरादून: उत्तराखंड विधानसभा चुनाव 2022 (Uttarakhand Assembly Elections 2022) से पहले स्पेशल टास्क फोर्स (STF) ने हरिद्वार (Haridwar) में छापेमारी कर 4 करोड़ से ज्यादा की पुरानी करेंसी पकड़ी है. एसटीएफ (Special Task Force) ने पुराने एक हजार और 500 के इन नोटों के साथ ही सात लोगों को हिरासत में लिया है. फिलहाल इन नोटों का कहां और क्यों ले जाया जा रहा था, इसका पता नहीं चल सका है. नोटबंदी के पांच साल बाद भी लगातार बढ़ रही है चलन में नकदी : रिपोर्ट
हरिद्वार सिटी के एसपी स्वतंत्र कुमार ने बताया कि एसटीएफ के द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोटों के साथ 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है. कुल 4.47 करोड़ रुपए हैं. इनका उद्देश्य क्या था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है. जो जानकारी मिलेगी उसे आयकर एवं अन्य विभागों से साझा किया जाएगा.
STF के द्वारा 500 और 1000 के पुराने नोटों के साथ 7 लोगों को गिरफ़्तार किया गया है। कुल 4.47 करोड़ रुपए हैं। इनका उद्देश्य क्या था, इस बारे में पूछताछ की जा रही है। जो जानकारी मिलेगी उसे आयकर एवं अन्य विभागों से साझा किया जाएगा: स्वतंत्र कुमार, एसपी सिटी हरिद्वार pic.twitter.com/w7NXbQTrQ8
— ANI_HindiNews (@AHindinews) January 15, 2022
एसटीएफ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) अजय सिंह (Ajay Singh) ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को बताया कि, "पुरानी करेंसी के साथ पकड़े गए तीन लोग हरिद्वार के हैं और बाकी उत्तर प्रदेश के हैं. अभी आरोपियों से पूछताछ जारी है."
70 सदस्यीय उत्तराखंड विधानसभा के लिए मतदान एक चरण में 14 फरवरी को होगा, जबकि मतगणना 10 मार्च को होगी. इसके मद्देनजर चुनाव आयोग भी राज्य में सक्रीय है. उल्लेखनीय है कि 8 नवंबर 2016 को देश में नोटबंदी की गई थी. इसके बाद देशभर में जाली नोट पकड़े जाने लगे थे और करोड़ों के कालेधन का पता लगा था.