उत्तराखंड: पिथौरागढ़ में शनिवार को बंद रहेंगे सभी सरकारी और निजी स्कूल

उत्तराखंड में ठंड की शुरुआत के साथ ही बारिश और बर्फबारी का कहर शुरू हो चूका है. सूबे के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी से जीवन बेहाल है. इसी दौरान सूबे में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद पिथौरागढ़ में 14 दिसंबर यानि शनिवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

बर्फबारी (Photo Credits: IANS)

उत्तराखंड (Uttarakhand) में ठंड की शुरुआत के साथ ही बारिश और बर्फबारी का कहर शुरू हो चूका है. सूबे के कई क्षेत्रों में भारी बारिश और बर्फबारी से जीवन बेहाल है. इसी दौरान सूबे में रुक-रुक कर हो रही बारिश के बीच मौसम विभाग द्वारा दी गई चेतावनी के बाद पिथौरागढ़ (Pithoragarh) में 14 दिसंबर यानि शनिवार को सभी सरकारी और निजी स्कूलों (Government and Private Schools) को बंद करने का आदेश जारी किया गया है.

बता दें कि प्रदेश में चारधाम सहित ऊंची चोटियों में हिमपात और मैदानों में बारिश से उत्तराखंड ठंड बेहाल है. मसूरी के आसपास की पहाड़ियों के साथ ही चकराता, सुरकुंडा भी इस सीजन में पहली बार बर्फ की चादर से ढक गई है. वहीं, बर्फबारी के चलते उत्तरकाशी में गंगोत्री हाइवे और पिथौरागढ़ में थल मुनस्यारी मार्ग भी लगभग बंद हो चूका है.

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के औली में बर्फबारी का नजारा होता है जन्नत जैसा, यहां बनाएं अपने विंटर वेकेशन को यादगार

प्रदेश में हो रही भारी बर्फबारी से सैलानियों की संख्या में लेकिन बढ़ोत्तरी दर्ज कि गई है. लोग दुर-दुर से यहां बर्फबारी का आनंद लेने के लिए आ रहे हैं. गौरतलब हो कि उत्तराखंड के अधिकांश जिलों में आज भी 12वीं तक के स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी गई थी. वहीं, बुधवार की शाम से शुरू हुई बर्फबारी और बारिश का सिलसिला अभी तक जारी है.

Share Now

\