उत्तराखंड (Uttarakhand) के टिहरी गढ़वाल (Tehri Garhwal) में 18 बच्चों से भरी स्कूल बस खाई में गिर गई है. हादसे में 7 बच्चों की मौत की खबर है. एसडीआरएफ टीम घटनास्थान पर पहुंच गई है. घायलों को अस्पताल पहुंचा दिया गया है. टिहरी जिले के प्रतापनगर-कंगसाली-मदननेगी मोटर मार्ग पर बच्चों को लेकर स्कूल ले कर जा रही बस कंगसाली (Kangsali) के पास अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई. घटना स्थल पर राहत और बचाव कार्य जारी है.
घायल बच्चों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं, गंभीर घायल बच्चों को एयर लिफ्ट कर देहरादून भेजा जाएगा. SDRF की टीम और स्थानीय लोगों द्वारा राहत और बचाव कार्य किया जा रहा है.
यह भी पढ़ें- उत्तराखंड के CM त्रिवेंद्र सिंह रावत का ऐलान, कहा- ऋषिकेश में लक्ष्मण झूला के पास बनेगा नया पुल
टिहरी गढ़वाल में बड़ा हादसा-
Disaster Mitigation And Management Centre, Tehri Garhwal: 7 feared dead after a school bus, carrying 18 children, rolled down a gorge in Kangsali of Tehri Garhwal today. SDRF team has been rushed to the spot. The injured have been shifted to a hospital. #Uttarakhand pic.twitter.com/97RO7JBPn8
— ANI (@ANI) August 6, 2019
राहत कार्य जारी-
Uttarakhand: 7 feared dead after a school bus, carrying 18 children, rolled down a gorge in Kangsali of Tehri Garhwal today. The injured are being taken to a hospital. pic.twitter.com/Gx3HsKsTLl
— ANI (@ANI) August 6, 2019
बद्रीनाथ हाइवे पर 5 लोगों की मौत-
Uttarakhand: Five passengers died, several feared trapped when a boulder fell on their bus at Lambagad slide zone on Badrinath Highway today. Police team is present at the spot. Rescue operation is underway. More details awaited.
— ANI (@ANI) August 6, 2019
वहीं बद्रीनाथ हाइवे पर लंबागड़ इलाके में बस के ऊपर पत्थर गिरने से कम से कम पांच लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोगों के फंसे होने की आशंका है.
बता दें कि उत्तराखंड में दिनों भारी बारिश हो रही है. भारी बारिश के दौरान पहाडों से पत्थर गिरने से मार्ग बार-बार बंद होने और उन्हें खोलने का सिलसिला जारी है. प्रदेश में कई मार्ग अभी भी बंद हैं. वहीं मौसम विभाग ने एक बार फिर देहरादून, टिहरी, पौड़ी, हरिद्वार और चमोली में भारी बारिश की संभावना जताई है.