उत्तराखंड (Uttarakhand) के अधिकतर स्थानों पर पिछले 24 घंटों से लगातार हो रही भारी बारिश के कारण कई जगह बादल फटने तथा भूस्खलन जनजीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है. उत्तरकाशी (Uttarkashi) जिले में हालात बेहद खराब बने हुए हैं. मोरी तहसील में हुई भारी बारिश और बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई है. उत्तरकाशी जिले के मोरी तहसील ( Mori tehsil ) में शनिवार और रविवार की मध्यरात्रि में बादल फटने से यमुना की सहायक नदियों में आयी बाढ़ ने कई गांवों में तबाही मचायी, जिससे आराकोट, माकुडी, मोल्डा, सनेल, टिकोची और द्विचाणु में कई मकान ढह गए थे.
आपदा प्रबंधन ( Disaster Management) के सचिव एस ए मुरुगेसन (Murugesan) ने बताया कि उत्तरकाशी के मोरी तहसील में बादल फटने से 17 लोगों की मौत हो गई है. भारी बारिश के बाद बिगड़े हालात के कारण लोगों में दहशत का माहौल है. राज्य आपदा प्रतिवादन बल (एसडीआरएफ), पुलिस एवं आईटीबीपी तथा रेड क्रॉस की टीमें मौके पहुंच गई हैं और बचाव कार्य जारी है. इसमें हेलीकाप्टर की सयाहता से पीड़ितों की मदद रही है.
Secretary (Incharge) Disaster Management, S A Murugesan, to ANI: 17 people have died in the cloud burst in Mori tehsil of Uttarkashi. #Uttarakhand pic.twitter.com/ZkzlsM2YnZ
— ANI (@ANI) August 19, 2019
गौरतलब हो कि लगातार बारिश तथा मौसम के पूर्वानुमान को देखते हुए कक्षा एक से 12 तक के सरकारी, गैर सरकारी विद्यालयों एवं आंगनबाड़ी केन्द्रों में 19 अगस्त को अवकाश घोषित कर दिया है. देहरादून में भी सोमवार को भारी बारिश की चेतावनी को देखते हुए स्कूलों में छुट्टी घोषित कर दी है.
Uttarakhand: Two persons airlifted from Arakot of Mori tehsil in Uttarkashi following cloudburst have been brought to Sahasradhara helipad in Dehradun. They are being shifted to Doon Hospital pic.twitter.com/tXXNkNSIsl
— ANI (@ANI) August 19, 2019
यह भी पढ़ें:- उत्तराखंड में भारी बारिश ने बरपाया कहर, चारधाम यात्रा पर लगा विराम, 8 जिलों में स्कूल बंद- अलर्ट जारी
अलकनंदा, पिण्डर, धोली,नंदाकनी, बालखिला नदियां उफान पर हैं. गंगोत्री राजमार्ग चुंगी-बड़ेथी के पास मलबा और पत्थर आने से बंद हो गया है. वहीं गौरीकुंड से केदारनाथ के बीच भूस्खलन का खतरा देखते हुए यात्रियों को पड़ावों पर रोका गया है. सुबह 8 बजे तक गौरीकुंड से 230 श्रद्धालुओं ने धाम के लिए प्रस्थान किया था. बारिश के चलते रामबाड़ा में मंदाकिनी नदी पर बना पुराना झूला पुल टूटा गया है.