Uttar Pradesh: योगी ने गोरखपुर में लोगों की सुनी समस्या, निस्तारण के दिए निर्देश

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने गोरखपुर में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर उनकी समस्या जानी. उन्होंने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: Twitter)

गोरखपुर, 12 मार्च : उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने गोरखपुर में शुक्रवार को जनता दरबार लगाकर उनकी समस्या जानी. उन्होंने जनता दरबार में लोगों की समस्या सुनने के बाद अधिकारियों को उन समस्याओं के निस्तारण का निर्देश दिया. शुक्रवार सुबह जनता दरबार लगाकर मुख्यमंत्री ने लोगों की समस्याएं सुनीं और अफसरों से इसे जल्द निपटाने को कहा. इसके बाद वह लखनऊ रवाना हो गए.

मुख्यमंत्री ने गोरखनाथ मंदिर के हिंदू सेवा आश्रम में शुक्रवार सुबह आयोजित जनता दर्शन कार्यक्रम में जनता की समस्याएं सुनी. उन्होंने वहां पर मौजूद सभी अधिकारियों को समाधान कराने का निर्देश दिया. यह भी पढ़ें : उत्तर प्रदेश के ग्राम विकास अधिकारी की ढाबे मालिक ने की हत्या

मुख्यमंत्री ने सबसे पहले गुरु गोरक्षनाथ का दर्शन-पूजन किया. इसके बाद ब्रह्मलीन महंत दिग्विजय नाथ महाराज व गुरु महंत अवेद्यनाथ महाराज की समाधि का दर्शन करने के बाद वह जनता दर्शन कार्यक्रम में पहुंचे. यहां सैकड़ों की तदाद में फरियादी मौजूद थे. उन्होंने कुछ लोगों की समस्याएं पूछीं, उनका ज्ञापन लिया और समाधान का आश्वासन दिया.

Share Now

\