उत्तर प्रदेश: योगी सरकार ने ईंधन पर बढ़ाया टैक्स, पेट्रोल में 2 तो डीजल पर 1 रूपये का होगा इजाफा

तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होते ही देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा भी देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल पर वैट को बढ़ा दिया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में रात 12 बजे से डीजल पर एक 1 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. नई दरें आधी रात से लागू होंगी. बता दें कि इससे पहले लखनऊ में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी, जहां पर कोरोना वायरस और कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

सीएम योगी आदित्यनाथ (Photo Credits: ANI)

तीसरे चरण का लॉकडाउन शुरू होते ही देश के कई राज्यों में पेट्रोल-डीजल की कीमतों में इजाफा भी देखा जा रहा है. उत्तर प्रदेश की सरकार ने लॉकडाउन के चलते हुए आर्थिक नुकसान की भरपाई के लिए पेट्रोल पर वैट को बढ़ा दिया है. इसी के साथ उत्तर प्रदेश में पेट्रोल 2 रुपए और डीजल 1 रुपए प्रति लीटर महंगा हो गया है. उत्तर प्रदेश वित्त मंत्री सुरेश खन्ना ने जानकारी देते हुए कहा कि राज्य में रात 12 बजे से डीजल पर एक 1 रुपये प्रति लीटर और पेट्रोल पर 2 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी करने का फैसला लिया गया है. नई दरें आधी रात से लागू होंगी. बता दें कि इससे पहले लखनऊ में राज्य के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 11समितियों के अध्यक्षों के साथ बैठक की थी, जहां पर कोरोना वायरस और कई प्रमुख मुद्दों पर चर्चा की.

बता दें कि कोरोना वायारस और उसके चलते देशभर में किए गए लॉकडाउन से देश की अर्थव्यवस्था को झटका लगा है. इससे सरकार के राजस्व में भी कमी आयी है. ईंधन पर वैट बढ़ाकर राज्य सरकारों की कोशिश इस राजस्व नुकसान को कम करने की है. उत्तर प्रदेश से पहले दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह फैसला लिया था. जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में डीजल 7.10 रुपये लीटर महंगा हो गया है और पेट्रोल के दाम में भी 1.67 रुपये प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है.

ANI का ट्वीट:- 

दिल्ली सरकार द्वारा पेट्रोल पर मूल्य वर्धित कर यानी वैट 27 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी और डीजल पर वैट 16.75 फीसदी से बढ़ाकर 30 फीसदी करने के फैसले के बाद पेट्रोल और डीजल के दाम में भारी बढ़ोतरी हुई है.

Share Now

\