लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) की सफल रणनीति के चलते कोरोना के नए मामलों में भारी कमी आई है. इस बीच योगी सरकार वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार को तेज करने की योजना भी बना रही है. प्रदेश में एक जून से सभी जिला मुख्यालयों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों का कोविड टीकाकरण किया जाएगा. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अगले चरण में आगामी एक जून से सभी जिला मुख्यालयों पर 18-44 आयु वर्ग के लोगों का टीकाकरण किये जाने का निर्देश दिया है. Uttar Pradesh: सीएम योगी की कारगर रणनीति से कोरोना संक्रमण के रफ्तार पर लग रहा ब्रेक, चरणबद्ध तरीके से किया गया काम.
वर्तमान में प्रदेश के 23 जिलों में 18 से 44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण का कार्यक्रम चल रहा है. राज्य सरकार ने एक मई से 18-44 आयु वर्ग के लोगों के लिए पहले चरण में लखनऊ, कानपुर, वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज, मेरठ और बरेली जिले में टीकाकरण अभियान शुरू किया.
इसके बाद दूसरे चरण में 10 मई से राज्य के सभी नगर निगम वाले 17 जिला मुख्यालयों समेत गौतमबुद्ध नगर जिले (कुल 18 जिले) में टीकाकरण शुरू किया और तीसरे चरण में इसे 23 जिलों में विस्तारित कर दिया गया.
मुख्यमंत्री ने अब प्रदेश के सभी जिलों में 18-44 आयु वर्ग के लोगों के टीकाकरण के निर्देश दिये हैं. सरकारी बयान के अनुसार राज्य के सभी जिलों में 45 वर्ष से ऊपर के लोगों का टीकाकरण अभियान तेजी से चल रहा है और शनिवार तक कोविड टीके की 1 करोड़ 62 लाख से अधिक खुराक दी जा चुकी है.
प्रदेश में बढ़ा लॉकडाउन
यूपी में एक बार फिर कोरोना कर्फ्यू बढ़ा दिया गया है. यूपी सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण में आंशिक कोरोना कर्फ्यू के सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहे हैं, इसलिए इसे बढ़ाने का फैसला लिया गया है. इस बार 31 मई सुबह सात बजे तक तक पाबंदियां लगाई गई हैं. प्रदेश में एक्टिव केस लगातार कम हो रहे हैं. इस दौरान वैक्सीनेशन, औद्योगिक गतिविधियों, मेडिकल संबंधी कार्यों सहित अन्य आवश्यक अनिवार्य सेवाएं जारी रहेंगी.