UP के गाजियाबाद में DJ तेज बजाने को लेकर दो पक्षों में मारपीट, जमकर चले लात-घूंसे
गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है और इसका वीडियो भी सामने आया है पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है
लखनऊ: गाजियाबाद के विजयनगर इलाके में शादी समारोह में तेज आवाज में डीजे बजाने पर दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई है और इसका वीडियो भी सामने आया है पुलिस ने इस मामले को लेकर कार्रवाई करते हुए 3 लोगों को हिरासत में लिया है. पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक ये शादी बंगाली समाज के लोगों की थी. मोहल्ले से निकलकर ये लड़ाई सड़क तक आ गई. महिला-पुरुष एक-दूसरे को बीच सड़क पर पीटते रहे। मारपीट में एक युवक को ज्यादा चोट आई हैं. पुलिस ने 3 लोगों को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है.
पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक विजयनगर इलाके के विवेकानंद नगर में बंगाली परिवार में शादी समारोह में डीजे बज रहा था. शादी मिंटू की थी. वर पक्ष के लोगों ने डीजे के हाई वॉल्यूम पर डांस कर रहे थे. पड़ोस में ही रहने वाले एक दूसरे बंगाली परिवार ने इसका विरोध किया. यह भी पढ़े: Gujarat: दलित की बारात में डीजे बजाने को लेकर विवाद, उच्च जाति के लोगों पर मारपीट का आरोप, 5 जख्मी
इस पर पहले दोनों पक्षों में कहासुनी हुई. फिर मारपीट होने लगी. एक-दूसरे की पिटाई करते-करते दोनों पक्ष विवेकानंद नगर फ्लाई ओवर तक आ गए। कुछ लोगों ने इस दौरान मारपीट की वीडियो अपने मोबाइल से शूट कर ली. इस वीडियो में देखा जा रहा है कि करीब 15-20 महिला-पुरुषों का समूह एक-दूसरे की पिटाई कर रहा है.