यूपी: सेना में भर्ती की तैयारी के लिए दौड़ रहे छात्र की गिरने से मौत, सदमे में परिवार
उत्तर प्रदेश में फतेहपुर जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव का एक छात्र शनिवार को फौज में भर्ती की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगाते समय गिर गया, और उसकी मौत हो गई. कोरसम गांव के मजरा धीर के पुरवा का पेशे से राजगीर मिस्त्री रामसरन उर्फ बमभोले का बेटा कुलदीप (20) संदीपनी इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था.
फतेहपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में फतेहपुर (Fatehpur) जिले के कल्यानपुर थाना क्षेत्र के कोरसम गांव का एक छात्र शनिवार को फौज में भर्ती की तैयारी के लिए सड़क पर दौड़ लगाते समय गिर गया, और उसकी मौत हो गई. कोरसम गांव के मजरा धीर के पुरवा का पेशे से राजगीर मिस्त्री रामसरन उर्फ बमभोले का बेटा कुलदीप (20) संदीपनी इंटर कॉलेज में 12वीं कक्षा का छात्र था. रोजाना की भांति शनिवार सुबह अपने सहपाठी अतुल, सोनू और प्रेम के साथ पहुर-खजुरहा सड़क मार्ग पर वह दौड़ लगाने निकला था. सभी छात्र जैसे ही संदीपनी इंटर कॉलेज के समीप पहुंचे, अचानक कुलदीप सड़क पर गिर गया, और उसकी वहीं मौत हो गई.
मृत छात्र के सहपाठी अतुल ने बताया कि पहले उन लोगों ने सोचा कि कुलदीप पैर फंसने से गिरा होगा, लेकिन जब शरीर में कोई हलचल नहीं हुई, तब देखा गया तो पता चला उसकी मौत हो चुकी थी. पश्चिम बंगाल में बड़ा हादसा, बर्धमान रेलवे स्टेशन की इमारत भरभराकर गिरी- मलबे में कई यात्री दबे
मृत छात्र के पिता रामसरन ने बताया कि चूंकि दौड़ लगाते समय गिरकर बेटे की मौत हुई है, इसलिए बिना पोस्टमॉर्टम कराए ही उसका अंतिम संस्कार कर दिया है.