Uttar Pradesh Shocker: चार साल के बच्चे की हत्या के बाद भाग रहा था आरोपी, तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आने से हुई मौत

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग एक शख्स ने चार साल के बच्चे को मार डाला. घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस को आरोपी नरेश गंभीर रूप से घायल दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग एक शख्स ने चार साल के बच्चे को मार डाला. घटना के बाद आरोपी भागने की कोशिश में एक तेज रफ्तार वाहन की चपेट में आ गया. पुलिस को आरोपी नरेश गंभीर रूप से घायल दिल्ली-लखनऊ राष्ट्रीय राजमार्ग पर मिला. उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. UP Shocker: 7 साल के मासूम बच्चे की हत्या कर चाचा और चचेरे भाई ने खेत में दफनाया शव, 3 गिरफ्तार.

पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, एक मजदूर नईम बेग ने शिकायत दर्ज कराई थी कि उसके बेटे सुभान की हत्या कर दी गई थी और उसके भतीजे अमन को उसके दोस्त नरेश लाल ने गंभीर रूप से घायल कर दिया था.

आरोपी की हुई मौत 

नईम ने बताया कि बिहार के किशनगंज का रहने वाला नरेश उसके और उसके भाई फहीम के यहां कश्मीर में मजदूरी करता था. नरेश 19 दिसंबर को फहीम की शादी में शामिल होने बरेली आया था. बुधवार की दोपहर नरेश दोनों बच्चों को गन्ने के खेत की ओर ले गया, जब करीब दो घंटे तक बच्चे नहीं लौटे तो परिजनों ने उनकी तलाश शुरू की तो वे बेहोशी की हालत में पड़े मिले.

दोनों को नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने सुभान को मृत घोषित कर दिया. अधिकारियों ने कहा कि अमन की हालत गंभीर है. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (शहर) राहुल भाटी ने कहा कि "धारा 302 (हत्या) के तहत प्राथमिकी दर्ज करने के बाद, हमने पाया कि नरेश को एक तेज रफ्तार वाहन ने टक्कर मार दी थी और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मामले की जांच की जा रही है."

Share Now

\