उत्तर प्रदेश : SDM द्वारा 'चोर' कहने पर अर्दली ने उसी के चेम्बर में लगाई फांसी, सुसाइड नोट लिखी सच्चाई

उत्तर-प्रदेश में महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम द्वारा कथित रूप से 'चोर' कहे जाने से क्षुब्ध एक अर्दली ने शनिवार को उनके ही चेम्बर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली...

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credit- Pixabay)

महोबा:  उत्तर-प्रदेश में महोबा जिले की कुलपहाड़ तहसील के एसडीएम द्वारा कथित रूप से 'चोर' कहे जाने से क्षुब्ध एक अर्दली ने शनिवार को उनके ही चेम्बर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली.

पुलिस उपाधीक्षक (CO) कुलपहाड़ अवध सिंह ने रविवार को बताया कि उपजिलाधिकारी के अर्दली इलाही बक्श (60) का शव शनिवार को उनके चेम्बर की छत में लगे पंखे से लटका हुआ बरामद किया गया.

उसकी जेब से मिले सुसाइड नोट में एसडीएम द्वारा चोर कहे जाने की ग्लानि से आत्महत्या किये जाने का जिक्र है. उन्होंने बताया कि परिजनों और कुछ लोगों ने एसडीएम पर हत्या का आरोप लगाकर काफी देर तक हंगामा किया गया, बाद में निष्पक्ष जांच के आश्वासन के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा सका.

यह भी पढ़ें: लोकसभा चुनाव 2019: राबड़ी देवी के आवास पर तैनात CRPF जवान ने की आत्महत्या

पोस्टमोर्टम में भी 'हैंगिंग' से मौत होने की पुष्टि हुई है. सीओ ने बताया, "बरामद सुसाइड नोट की हैंडराइटिंग की मिलान कर जांच की जा रही है." इस बीच उपजिलाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने कहा, "बुजुर्ग होने की वजह से इलाही की जगह अन्य अर्दली की तैनाती का आदेश उनके द्वारा नजारत विभाग को दिया गया था, चोर कहे जाने का आरोप गलत है."

Share Now

\