मानसून ने जाने से पहले उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में दस्तक दी है. पिछले कुछ दिनों से राज्य के कई इलाकों में रुकरुक के बारिश हो रही है. उत्तर भारत में गुरुवार को झमाझम बारिश हुई. वहीं वाराणसी (Varanasi) में भारी बारिश (Heavy rainfall) की संभावना जताई गई है. जिसके चलते नर्सरी से कक्षा 12 तक सभी स्कूल बंद करने का फैसला आज प्रशासन ने लिया है. प्रदेश के वाराणसी, मुरादाबाद, झांसी, गोरखपुर, फैजाबाद, लखनऊ तथा आगरा मण्डलों में बारिश हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार अरब सागर से पूवरेत्तर भारत तक एक ट्रफ रेखा बन गई है. इसके चलते पूर्वी उत्तर प्रदेश में कई जगहों पर मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना है. मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी के ऊपर उच्च दबाव का क्षेत्र बना हुआ है.
बता दें कि यूपी ही नहीं पुणे, नासिक और आसपास के क्षेत्रों में बारिश से संबंधित घटनाओं में करीब 12 लोगों की मौत हो गई, जबकि चार लोग लापता हैं. अधिकारियों ने यह जानकारी गुरुवार को दी थी. राज्य और जिला आपदा नियंत्रण के अनुसार, शिवपुर में बाढ़ के पानी में कम से कम पांच व्यक्ति बह गए थे, जिनमें से कुछ का शव सुबह एक कुएं से बरामद किया गया है.
यह भी पढ़ें:- मध्यप्रदेश में बारिश ने मचाया कोहराम, अब तक कुल 202 लोगों की मौत- सैकड़ों मवेशियों की भी गई जान.
Varanasi: All schools and colleges of all boards to remain closed today and tomorrow, due to heavy rainfall in the area.
— ANI UP (@ANINewsUP) September 27, 2019
वहीं मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल सहित राज्य के कई अन्य हिस्सों में गुरुवार को आंशिक बादल छाए हुए हैं, वहीं मौसम विभाग ने 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी करते हुए यलो एलर्ट जारी किया था. राज्य में गुरुवार की सुबह से मौसम गर्मी से राहत देने वाला है, आंशिक बादल छाने से बीच-बीच में धूप निकल आती है. मौसम विभाग के अनुसार, अरब सागर और बंगाल की खाड़ी से आ रही नमी के कारण राज्य में रुक-रुक कर बारिश का दौर जारी है. बीते 24 घंटों के दौरान राज्य के कई हिस्सों में बादल बरसे. मौसम विभाग ने आगामी 24 घंटों में अनूपपुर, डिंडोरी, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी सहित 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.