उत्तर प्रदेश: गोंडा में पुजारी सम्राट दास ने जमीन हड़पने के लिए अपने ऊपर; देसी तमंचा जब्त

यह खुलासा होने के बाद कि गोंडा में पुजारी सम्राट दास ने 10 अक्टूबर को खुद पर हमला करवाया था क्योंकि वह अमर सिंह को झूठे मामले में फंसाना चाहता था और उसकी 120 बीघा जमीन हड़पना चाहता था, गोंडा पुिलस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी.

गिरफ्तार/ प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Facebook)

गोंडा/उत्तर प्रदेश, 18 अक्टूबर: यह खुलासा होने के बाद कि गोंडा में पुजारी सम्राट दास ने 10 अक्टूबर को खुद पर हमला करवाया था क्योंकि वह अमर सिंह को झूठे मामले में फंसाना चाहता था और उसकी 120 बीघा जमीन हड़पना चाहता था, गोंडा पुिलस ने मामले में 7 लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी. हमले को लेकर विपक्ष ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के प्रति हमलावर रुख दिखाया था. गोंडा पुलिस ने शनिवार को इटियाथोक थाना क्षेत्र के अंतर्गत तिरेमनोरमा गांव के हरिद्वार सिंह बाग से मुन्ना सिंह, विपिन, नीरज सिंह, सोनू सिंह, महंत सीताराम, शिव शंकर सिंह और विनय कुमार को गिरफ्तार किया.

गोंडा के एसपी शैलेष पांडेय ने कहा कि सम्राट दास को कंधे पर गोली लगी है और उसका इलाज अस्पताल में चल रहा है. अस्पताल से छुट्टी मिलते ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा. पुलिस ने सोनू सिंह, महंत सीताराम, और मुन्ना सिंह के पास से देसी तमंचा जब्त किया है. मुन्ना ने कथित तौर पर पुजारी पर गोली चलाई थी, जिसके बाद पुजारी ने दावा किया कि अमर सिंह ने मुकेश सिंह, भयहरण सिंह और दरोगा सिंह के साथ मिलकर उस पर हमला किया था, जब वह 10-11 अक्टूबर की रात मंदिर में सो रहा था.

यह भी पढ़ें: Rajasthan Priest Murder Case: राजस्थान के करौली में पुजारी को जिंदा जलाने का मामला, राज्य सरकार ने केस की जांच CB-CID को सौंपा

गोंडा एसपी ने कहा कि दोनों के बीच जमीन को लेकर विवाद था. अभियुक्त विनय कुमार यहां तक कि अमर सिंह के खिलाफ आगामी पंचायत चुनाव लड़ने की योजना बना रहा था. पुलिस अधिकारी ने कहा, "इस प्रकार दोनों ने अमर सिंह को फंसाने की साजिश रची." पुलिस ने पुजारी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की थी और उसी दिन दरोगा और भयहरण को गिरफ्तार किया था. अब, वे रिहा कर दिए जाएंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

Bihar Election 2025: पहले चरण के मतदान से पहले बिहार में हाई अलर्ट, डीजीपी विनय कुमार बोले- शांति भंग करने वालों पर होगी सख्त कार्रवाई

India Champions vs England Champions, WCL 2025 13th Match 1st Inning Scorecard: लीड्स में इंग्लैंड ने टीम इंडिया के सामने रखा 224 रनों का टारगेट, रवि बोपारा ने जड़ा धमाकेदार शतक; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

Satta Bazar Mein Aaj Kaunsi Team Favourite? लीड्स में भारत चैंपियंस बनाम इंग्लैंड चैंपियंस के बीच रोमांचक मुकाबले को लेकर सट्टा बाजार का माहौल गर्म, मैच के दिन ये टीम बनी फेवरेट

India Champions vs England Champions, WCL 2025 13th Match Live Toss And Scorecard: लीड्स में टीम इंडिया के कप्तान युवराज सिंह ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

\