उत्तर प्रदेश के नॉयडा से एक हैरान कर देने वाली घटना सामने आयी है, जहां एक 15 वर्षीय लड़के ने अपने माता-पिता द्वारा डांटे जाने के बाद नोएडा में एक निर्माणाधीन इमारत से कथित तौर पर कूदकर जान दे दी. लड़का फोन पर मोबाइल गेम खेलता था, जिस पर मां बाप ने उसे डांटा और गेम खेलने से मना किया. अधिकारियों ने बताया कि कक्षा 7 का छात्र कल रात अपने माता-पिता से डांट सुनने के बाद फेज 2 पुलिस स्टेशन की सीमा के तहत सेक्टर 110 में स्थित अपने घर से लापता हो गया. अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त ने कहा, "लड़के को मोबाइल गेम खेलने के लिए डांटा गया था और रात 8 बजे के आसपास वह घर छोड़ कर कहीं चला गया. यह भी पढ़ें: PUBG गेम के लिए युवक ने की आत्महत्या, पूरा वाकिया जानकर दंग रह जाएंगे आप
आज सुबह उसका शव पास के एक निर्माणाधीन इमारत से मिला था. उसने कथित तौर पर इमारत से छलांग लगा दी थी." शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है. अधिकारी ने कहा कि फोरेंसिक विशेषज्ञों ने भी मौके से साक्ष्य एकत्र किए हैं.
देखें ट्वीट:
Noida: A 15 y/o boy has died allegedly by suicide after his parents asked him to stop playing video games
"He left his home in Sec 110 y'day & didn't return. Found his body near an under-construction building today. Body sent for postmortem," said ADCP (Crime) Elamaran G (01.04) pic.twitter.com/tnioDmIOit
— ANI UP (@ANINewsUP) April 2, 2021
पुलिस ने कहा कि दो अन्य मामलों में बुधवार को नोएडा और ग्रेटर नोएडा में दो लोगों ने कथित तौर पर आत्महत्या कर ली. पुलिस ने कहा कि उनमें से एक 22 वर्षीय नोएडा के सेक्टर 49 थाना इलाके में रहता था, जबकि दूसरा 35 साल का था. पुलिस ने कहा कि दोनों शवों को शव परीक्षण के लिए भेज दिया गया है और आगे की कार्यवाही जारी है.