यूपी: कुत्ते के शौच को लेकर हुए विवाद में LJP नेता हरिओम पासवान के बेटे की पीट-पीटकर हत्या, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के सहारनपुर जिले में लोक जनशक्ति पार्टी के नेता हरिओम पासवान के बेटे दीपक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई है

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के सहारनपुर (Saharanpur) जिले में लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) के नेता हरिओम पासवान (Hariom Paswan) के बेटे दीपक की पीट- पीटकर हत्या कर दी गई है. हत्या की वजह है कुत्ते के शौच को लेकर हैं. जहां पड़ोस में रहने वाले सुभम नाम के पड़ोसी के साथ पासवान के बेटे के साथ मामूली बहस हुई. जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा इतना बढ़ गया कि आरोपी सुभम अपने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर दीपक की लाठी-डंडों से पिटाई करने लगा. इस बीच बेटे को बचाने हरिओम पासवान और उनकी पत्नी आई तो उन लोगों ने उनकी भी पिटाई किया. घटना के बाद घायल अवस्था में सभी को जिला अस्तपाल में भर्ती करवाया गया. जहां पर दीपक की मौत हो गई.

घटना की सूचना मिलने के बाद स्थानीय पुलिस मौके वरदाता पहुंचने के बाद आरोपी सुभम और उसके दोस्तों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज की हैं. पुलिस की माने तो थाना जनकपुरी के तहत दामोदरपुरी में रहने वाले दो दो पड़ोसियों के बीच कुत्ते के शौच को लेकर कहा सुनी हुई. जिसके बाद विवाद बढ़ने पर झगड़े बढ़ गया और इस घटना में एक युवक की पिटाई के चलते मौत हो गई. यह भी पढ़े: गुजरात हिंसा: काम से घर लौट रहे बिहार के युवक की पीट-पीटकर हत्या, उत्तर भारतीयों में फिर से फैली दहशत

पुलिस की माने तो घटना के बाद शुभम अपने परिवार और दोस्तों के साथ फरार है. लेकिन आरोपी के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जिसकी तलाश की जा रही है. आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा. बता दें कि हरिओम पासवान उत्तर प्रदेश में लोक जनशक्ति पार्टी से प्रदेश सचिव पद पर नियुक्त है.

Share Now

\