UP: लखनऊ में किया गया मुलायम यादव की पत्नी का साधना अंतिम संस्कार, बेटे प्रतीक ने दी मुखाग्नि
(Photo: Twitter)

उत्तर प्रदेश: समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना यादव का अंतिम संस्कार लखनऊ के पिपराघाट में किया गया. अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए सपा संरक्षक मुलायम सिंह यादव, सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव, यादव परिवार के अन्य सदस्य व बड़ी संख्या में सपा समर्थक मौजूद रहें. Sadhana Gupta Death: मुलायम सिंह यादव की पत्नी साधना गुप्ता का निधन, मेदांता अस्पताल में ली आखिरी सांस

साधना गुप्ता का शनिवार को गुरुग्राम के मेदांता अस्पताल में निधन हो गया था. उनके पार्थिव शरीर को लखनऊ लाया गया, जिसे मुलायम के सरकारी आवास पर अंतिम दर्शन के लिए रखा गया था. प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को उनके अंतिम दर्शन किए.

सन्न 2003 में मुलायम सिंह (Mulayam Singh Yadav) की पहली पत्नी और अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) की मां मालती देवी का निधन हो गया था. जिसके कुछ दिन बाद सपा नेता ने खुद से 20 साल छोटी साधना गुप्ता को दूसरी पत्नी का दर्जा दिया था. साधना गुप्ता इटावा के बिधुना तहसील की रहने वाली थीं.

4 जुलाई 1986 को उनकी शादी फर्रुखाबाद के चंद्रप्रकाश गुप्ता से शादी हुई थी. इनकी शादी के  बाद 7 जुलाई 1987 में प्रतीक यादव का जन्म हुआ था. इसके दो साल बाद साधना और चंद्रप्रकाश अलग हो गए थे. इसके बाद साधना गुप्ता मुलायम सिंह यादव के संपर्क में आई थीं.

कहा जाता है कि यूपी के सीएम रहे मुलायम सिंह यादव की मां मूर्ति देवी अक्सर बीमार रहती थीं. उस दौरान नर्सिंग की ट्रेनिंग कर रहीं साधना गुप्ता ने लखनऊ के एक नर्सिंग होम और फिर सैफई मेडिकल कॉलेज में मूर्ति देवी का काफी ख्याल रखा था. उसी दौरान मुलायम और साधना एक-दूसरे के करीब आने की बात कही जाती है