Uttar Pradesh: 'लेडी डॉन' ने सीएम योगी को दी जान से मारने की धमकी, हापुड़ पुलिस ने दर्ज किया केस

उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक साथ उड़ाने की धमकी देने वाले एक ट्वीट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है.

सीएम योगी (Photo Credit: CM Yogi Office Twitter Handle)

गोरखपुर (उत्तर प्रदेश), 7 फरवरी : उत्तर प्रदेश के गोरखपुर मंदिर और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को एक साथ उड़ाने की धमकी देने वाले एक ट्वीट के बाद सुरक्षा बढ़ा दी गई है. पुलिस ने ट्वीट के बाद मंदिर परिसर में तलाशी अभियान चलाया, लेकिन कुछ नहीं मिला जिसके बाद मामला दर्ज कर जांच शुरू की गई.

'लेडी डॉन' नाम के ट्विटर हैंडल से किए गए एक ट्वीट में कहा गया कि लखनऊ, रेलवे और बस स्टेशनों पर विधानसभा को उड़ाने के लिए बम लगाए गए हैं और मुख्यमंत्री को भी भीम सेना की प्रदेश अध्यक्ष सीमा सिंह मानव बम बनकर मारेंगी. राशिद ने बम लगा दिया हैं. अगले ट्वीट में कहा गया कि सुलेमान भाई ने गोरखनाथ मठ में बम लगाया है. एक घंटे के बाद, उसी हैंडल से एक ट्वीट ने मेरठ सीडीए आर्मी कैंट में एक विस्फोट के बारे में चेतावनी दी, जिसमें कहा गया कि फुरकान भाई ने मेरठ में 10 स्थानों पर बम लगाए हैं. यह भी पढ़ें : UP Elections: टिकट कटने पर BJP विधायक सुरेंद्र सिंह ने की ‘बगावत’, निर्दलीय लड़ेंगे चुनाव

गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) विपिन टाडा ने कहा कि ट्वीट के बाद गोरखनाथ मंदिर और अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाया गया, लेकिन कोई विस्फोटक या डेटोनेटर नहीं मिला. एसएसपी ने कहा, 'ऐसा लगता है कि यह किसी तरह की शरारत है.'

Share Now

\