Uttar Pradesh: कानपुर में महिला को अगवा कर झाड़ियों में रेप, लहूलुहान हालत में सड़क पर फेंका
कानपुर में 18 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीडिता कानपुर के किदवई नगर में फुटपाथ पर अपने रहकर परिवार के साथ लोहे के औजार बनाने का काम करती है. पीड़िता की मां के अनुसार शुक्रवार को उनकी बेटी बाकरगंज कपड़े खरीदने गई थी. इस बीच चकेरी लाल बंगला इलाके में रहने वाला युवक उनकी बेटी को अगवा कर सीओडी के पास झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया.
लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के कानपुर (Kanpur) में 18 वर्षीय लड़की के साथ रेप का मामला सामने आया है. पीडिता कानपुर के किदवई नगर में फुटपाथ पर अपने रहकर परिवार के साथ लोहे के औजार बनाने का काम करती है. पीड़िता की मां के अनुसार शुक्रवार को उनकी बेटी बाकरगंज कपड़े खरीदने गई थी. इस बीच चकेरी लाल बंगला इलाके में रहने वाला युवक उनकी बेटी को अगवा कर सीओडी (COD) के पास झाड़ियों में ले जाकर दुष्कर्म किया. लहूलुहान हालत में वापस उसे बाकरगंज बाजार (Bakarganj Market) के पास फेंक कर भाग निकला.
वहीं घटना की सूचना वहां से आने जाने वाले लोगों से मिलने के बाद पीड़िता की मां ने बेटी को कांशीराम अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कारवाया. वहीं पीड़िता की मां के शिकायत के बाद बाबूपुरवा थाना प्रभारी देवेंद्र विक्रम सिंह (Devendra Vikram Singh) ने आरोपी के खिलाफ रेप का केस दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर उससे पूछताछ की जा रही है. फिलहाल पीड़िता के इलाज के बाद वह अब ठीक हैं. लेकिन पीड़िता के साथ ही परिवार वालों की मांग है कि पुलिस आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा. ताकि उनके बेटी को न्याय मिल सके. यह भी पढ़े: शर्मनाक! यूपी के सीतापुर में विवाहित महिला से गैंगरेप, दुष्कर्म के बाद जिंदा जलाने की कोशिश की गई
वहीं पिछले महीने उत्तर प्रदेश से रेप की घटना घटित हुई. प्रयागराज जिले में रात को शौच के लिए खेत गई दलित नाबालिग लड़की के साथ गांव के ही 7 युवकों ने अगवा कर लड़की के साथ गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है. घटना के बाद परिवार वालों के शिकायत के बाद पुलिस ने सभी आरोपियों को गिरफ्तार किया.