कानपुर की रहने वाली युवती को चलती ट्रेन में TTE से हुआ प्यार, टिकट मांगने पर दिया मोबाइल नंबर, जानें फिर क्या हुआ

कहावत है प्यार अंधा होता है. कब किससे प्यार हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली सुब्रना बनर्जी के साथ हुआ. उसे बिहार के गया के रहने वाले टीटीई योगेश कुमार से चलती ट्रेन में नवंबर 2019 प्यार हो गया.

कानपुर की रहने वाली युवती को चलती ट्रेन में TTE से हुआ प्यार, टिकट मांगने पर दिया मोबाइल नंबर, जानें फिर क्या हुआ
प्रतिकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Twitter)

नई दिल्ली: कहावत है प्यार अंधा होता है. कब किससे प्यार हो जाये कुछ नहीं कहा जा सकता है. ऐसा ही कुछ उत्तर प्रदेश के कानपुर की रहने वाली सुब्रना बनर्जी (Subrana Banerjee) के साथ हुआ. उसे बिहार के गया के रहने वाले टीटीई योगेश कुमार (TTE Yogesh Kumar) से चलती ट्रेन में नवंबर 2019 प्यार हो गया. टीटीई योगेश कुमार के प्यार में पागल सुब्रना से जब टिकट मांगा उन्होंने अपना मोबाइल नंबर दे दिया. योगेश को सुब्रना का मोबाइल नंबर मिलने के बाद फोन पर बातचीत के दौरान प्यार का परवान चढ़ने के कुछ दिन बाद दोनों ने यूपी के मंदिर से जाकर शादी कर ली. लेकिन वह शादी सामाजिक रूप से नहीं बल्कि गुपचुप शादी थी.

लेकिन दोनों के शादी में नया मोड़ आ गया. योगेश सिर्फ सुब्रना बनर्जी से शारीरिक संबंध बनाने के लिए शादी किया था. इस बीच वह गर्भवती भी हुई. लेकिन सामाजिक रूप से शादी करने की बात टालने हुए वह गर्भपात्र करा दिया. लेकिन सुब्रना बनर्जी को अब मालूम पड़ा कि वह बिहार में पैसों की लालच में किसी दूसरी लड़की से शादी करने जा रहा है. इस खबर के बाद सुब्रना बनर्जी कानपूर पुलिस स्टेशन में योगेश के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाई. यह भी पढ़े: Madhya Pradesh: अस्पताल में 70 वर्षीय बुजुर्ग व्यक्ति को 55 वर्षीय वृद्ध महिला से हुआ प्यार, बच्चों ने खुशी-खुशी कराई शादी

योगेश गया जिले के परैया थाना क्षेत्र के मंझार गांव का रहने वाला है. महिला के शिकायत के बाद कानपूर पुलिस युवती को लेकर गया पहुंची. यहां पर कानपुर पुलिस ने गया जिले के एसएसपी आदित्य कुमार से मुलाकात की. मुलाकात के बाद एसएसपी आदित्य कुमार ने कहा कि मामले में कानपुर पुलिस की पूरी मदद की जाएगी. इसके साथ ही इस मामले में परैया थाना क्षेत्र को भी सूचना दे दी गई है.


संबंधित खबरें

Bihar Politics: 'हम एनडीए के साथ हैं और आगे भी रहेंगे', नीतीश कुमार ने फिर दिया भरोसा

Hapur Shocker: हापुड़ में रेप आरोपी की अस्पताल में मौत, 10 वर्षीय बच्ची से दुष्कर्म के मामले में भीड़ ने की थी पिटाई; VIDEO

VIDEO: बिहार की धरती से पीएम मोदी का पहलगाम हमले पर कड़ा संदेश, कहा, आतंकियों और साजिश रचने वालों को मिलेगी कल्पना से बड़ी सज़ा

Bihar Weather Update: बिहार में चिलचिलाती गर्मी से मिलेगी राहत, 26 अप्रैल से कुछ जिलों में बारिश के आसार, जानें IMD का ताज़ा अपडेट

\