प्रयागराज: 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता की खातिर बेटे ने की पुतले से शादी, जानिए वजह 

आज के इस दौर में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें कुछ बच्चे अपने माता-पिता का सही से ख्याल नहीं रखते हैं या फिर उनसे ठीक तरह का बर्ताव भी नहीं करते हैं. लेकिन यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी इस लड़के की तारीफ करेंगे। दरअसल अपने 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता की खातिर एक बेटे ने अजीबोगरीब शादी की है. जी हां सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये सच है.

बुजुर्ग पिता का दिल रखने के लिए बेटे ने की पुतले से शादी (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ. आज के इस दौर में अक्सर ऐसी खबरें सामने आती रहती हैं जिसमें कुछ बच्चे अपने माता-पिता का सही से ख्याल नहीं रखते हैं या फिर उनसे ठीक तरह का बर्ताव भी नहीं करते हैं. लेकिन यूपी के प्रयागराज से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे जानकर आप भी इस लड़के की तारीफ करेंगे. दरअसल अपने 90 वर्षीय बुजुर्ग पिता की खातिर एक बेटे ने अजीबोगरीब शादी की है. जी हां सुनकर आपको थोड़ा अजीब जरूर लगेगा लेकिन ये सच है. प्रयागराज के घूरपुर थाना क्षेत्र में अपने पिता की इच्छा का सम्मान करते हुए एक शख्स ने लकड़ी के पुतले के साथ शादी रचाई है.

बता दें कि इस शादी के दौरान सभी रस्में भी निभाई गईं और शिरकत करने वाले लोगों को खाना भी खिलाया गया. घूरपुर थाना क्षेत्र के मनकवार गांव में रहने वाले 90 वर्षीय बुजुर्ग शिव मोहन के कुल 9 बेटे हैं.जिसमें से आठ की शादी हो चुकी है. परंतु सबसे छोटे बेटे पंचराज की शादी नहीं हुई थी. बुजुर्ग पिता को यह बात खल रही थी और वो चाह रहे थे कि उनके जीते जी उनके बेटे की शादी हो जाए. दूसरी तरफ उनके सबसे छोटे बेटे पंचराज की शादी नहीं हो पा रही थी. परिवार सहित सभी रिश्तेदारों ने काफी कोशिश की लेकिन कोई लड़की ही नहीं मिल रही थी. यह भी पढ़ें-बिहार: 'साइकिल गर्ल' ज्योति ने पेश की एक और मिसाल, पुरस्कार में मिली राशि से कराई बुआ की शादी, फिर जीता सबका दिल

ANI का ट्वीट-

इस लड़के ने अपने बूढ़े पिता की इच्छा का मान रखते हुए लड़की के पुतले से शादी करवाने का फैसला किया गया. जिससे उनका बेटा शादीशुदा कहलाए। फिर पिता ने पंडित से शादी का मुहूर्त निकलवाया और सभी रीति-रिवाजों के साथ शादी कराई गई. इस शादी में लॉकडाउन का पालन करते हुए बाराती भी पहुंचे और दुल्हन की विदाई की रस्म भी हुई.

Share Now

\