Uttar Pradesh: सरकारी स्कूल के शिक्षक ने की प्रेमिका के पति की हत्या, साथी टीचर के साथ वारदात को दिया अंजाम

यूपी के मड़ियां में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को गोली मार दी. वारदात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आशुतोष सिंह का शव मंगलवार दोपहर इलाके के आईआईएम रोड स्थित सर्विस लेन से बरामद किया.

क्राइम सीन/प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

लखनऊ: यूपी के मड़ियां में एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय के शिक्षक ने अपने सहयोगी के साथ मिलकर अपनी पूर्व प्रेमिका के पति को गोली मार दी. वारदात का खुलासा तब हुआ जब पुलिस ने आशुतोष सिंह का शव मंगलवार दोपहर इलाके के आईआईएम रोड स्थित सर्विस लेन से बरामद किया. गिरफ्तार लोगों की पहचान मृतक की पत्नी प्रीति सिंह, उसके प्रेमी हेमेंद्र प्रताप यादव और उसके सहयोगी सुनील कुमार के रूप में हुई है. Delhi: नाले में सड़ी-गली अवस्था में मिली लाश, हत्या के आरोप में मृतक की पत्नी और सास समेत सात गिरफ्तार. 

हेमेंद्र और सुनील इटावा के एक सरकारी प्राथमिक विद्यालय में शिक्षक हैं. प्रीति हरदोई भी संडीला के एक प्राथमिक विद्यालय में सरकारी टीचर है. पुलिस ने बताया कि वह हेमेंद्र से तब मिली जब दोनों 2018 में उन्नाव के औरास के एक स्कूल में पढ़ा रहे थे.

जनवरी 2021 में हेमेंद्र का ट्रांसफर हो गया. जुलाई 2021 में प्रीति की शादी हरदोई के आशुतोष सिंह से हुई. आशुतोष सिंह लखनऊ के डायग्नोस्टिक सेंटर में पीआरओ के तौर पर काम करता था. आशुतोष अपने भाइयों राजेश और अनुपम के साथ महर्षि नगर के एक घर में रह रहा था और 23 अगस्त की शाम करीब 7 बजे लापता हो गया था.

24 अगस्त को आशुतोष का शव मिला. पुलिस ने कहा, "शव के पास हमने एक क्षतिग्रस्त कार भी बरामद की और पाया कि उसके मालिक ने मृतक को फोन किया था." अधिकारी ने कहा कि मालिक हेमेंद्र का फोन नंबर मृतक और उसकी पत्नी प्रीति दोनों के कॉल डिटेल रिकॉर्ड में था.

पूछताछ के दौरान प्रीति ने सच बता दिया और हेमेंद्र और सुनील का नाम लिया. पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान हेमेंद्र ने खुलासा किया कि वह प्रीति से प्यार करता था लेकिन उसकी शादी आशुतोष से हुई थी. हेमेंद्र ने कहा, प्रीति आशुतोष से खुश नहीं थी.

इसके बाद हेमेंद्र और सुनील ने योजना बनाई और 23 अगस्त को एक बिजनेस डील के बहाने आशुतोष को बुलाया और उसे आईआईएम रोड पर ले गए जहां उन्होंने उसके सिर में गोली मार दी और भाग गए. इस दौरान हेमेंद्र की कार सड़क के डिवाइडर से टकरा गई और उन्हें इसे मौके पर ही छोड़ना पड़ा.

Share Now

\