Sex Chat Case: गाजियाबाद में छठवीं के छात्र ने कथित तौर पर 21 वर्षीय छात्रा को सेक्स चैट के लिए किया ब्लैकमेल, फर्जी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल करने की दी धमकी

शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने 17 मई को पीड़िता की कुछ मोर्फेड तस्वीर भेजीं, जो उसने सोशल मीडिया अकाउंट से हासिल किया था. आरोपी कथित तौर पर पीड़िता से पैसे की मांग करता था या फिर सेक्स चैट करने के लिए कहता था.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के गाजियाबाद (Ghaziabad) से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. एक छठवीं क्लास में पढ़ने वाले बच्चे पर 21 वर्षीय छात्रा से जबरन सेक्स चैट करने का आरोप लगा है. 12 वर्षीय छात्र महिला को उसकी मोर्फेड तस्वीर के जरिए कथित रूप से ब्लैकमेल कर रहा था. वह बीएससी ग्रेजुएट छात्रा से पैसे या उसके बदले सेक्स चैट करने के लिए धमकाता था. ऐसा नहीं करने पर सोशल मीडिया (Social Media) पर मोर्फेड तस्वीरें (Morphed Pictures) वायरल करने की धमकी देता था.

टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक पीड़ित छात्रा अपना बीएससी पूरा करने के बाद सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कर रही हैं. इंग्लिश मीडियम स्कूल में पढने वाला आरोपी छात्र को पीड़िता का मोबाइल नंबर छात्रों के एक टेलीग्राम ग्रुप (Telegram Group) से मिला. पुलिस ने बताया कि दोनों टेलीग्राम ग्रुप का हिस्सा हैं. ब्वॉयज लॉकर रूम जैसे ग्रुप हटाने के लिये याचिका पर केन्द्र और सोशल मीडिया प्लेटफार्म से जवाब तलब

पीड़िता ने पुलिस के साथ 18 स्क्रीनशॉट भी दिखाए है. हालांकि आरोपी लड़के ने दावा किया है कि उसका फोन हैक हो गया था और वह इन सब से अनजान है. महिला के माता-पिता ने अपनी शिकायत में आरोप लगाया है कि उनकी बेटी को 7 मई को पहला संदेश मिला था, लेकिन वह पढ़ाई से जुड़ा था. कवि नगर (Kavi Nagar) पुलिस स्टेशन में केस दर्ज किया गया है. हालांकि पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया है. उत्तर प्रदेश: ऑनलाइन क्लास के दौरान पॉर्न क्लिप पोस्ट करने के कारण 2 छत्रों को किया गया गिरफ्तार

शिकायत में बताया गया है कि आरोपी ने 17 मई को पीड़िता की कुछ मोर्फेड तस्वीर भेजीं, जो उसने सोशल मीडिया अकाउंट से हासिल किया था. आरोपी कथित तौर पर पीड़िता से पैसे की मांग करता था या फिर सेक्स चैट करने के लिए कहता था. इसके अलावा छात्रा का फोन हैक करने का भी दावा करता था. जिस वजह से छात्रा दबाव में आ गई और तनाव का शिकार हो गई. अंत में परिजनों ने जब छात्रा से तनाव का कारण जानना चाहा तो पूरे मामले से पर्दा उठा.

एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि आरोपी लड़का और उसके माता-पिता दोनों ही छात्रा के आरोपों से इनकार कर रहे है. फिलहाल संबंधित सोशल मीडिया कंपनी से चैट डिटेल्स मांगी गई है. साइबर टीम आईपी एड्रेस को ट्रेस करने में जुटी है. जांच के बाद ही सच्चाई सामने आएगी.

Share Now

\