Uttar Pradesh: एक ही परिवार के चार लोगों ने फांसी लगाकर आत्महत्या की, आर्थिक तंगी बनी वजह

पुलिस ने बताया कि यहां के रहने वाले अखिलेश गुप्ता मेडिकल का काम करते थे. सोमवार को मोहल्ले वालों ने जब घर से किसी को बाहर निकलते नहीं देखा तो अंदर जाकर देखा. छत पर परिवार का मुखिया अखिलेश गुप्ता मकान के जाल से लटके हुए मिले. उनकी पत्नी रेशु (40) ग्रिल से फंदे पर लटकी हुई मिली.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: Pixabay)

शाहजहांपुर: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) में शाहजहांपुर (Shahjahanpur) के कच्चा कटरा मोहल्ले में दवा कारोबारी अखिलेश गुप्ता (Akhilesh Gupta), पत्नी रिशू (Rishu) और दो बच्चों के साथ फांसी लगा कर जान दे दी. मेज पर एक सुसाइड नोट (Suicide) भी पाया गया है. सीओ सिटी ने बताया कि सुसाइड लेटर में आर्थिक तंगी का जिक्र किया गया है. एक ही परिवार के चार सदस्यों के आत्महत्या की खबर लगते ही पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. मरने वालों में 12 साल का बेटा और 6 साल की बच्ची भी शामिल है. फिलहाल पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है.  UP: यमुना और देवहा नदी में नहाने गए 6 युवकों की डूबने से मौत, परिवार में पसरा मातम

सोमवार को 11:30 बजे के करीब अखिलेश के घर दूधिया दूध देने के लिए आया था. दूध लेकर पत्नी रिशू अंदर गईं. फिर दरवाजे को बंद कर दिया गया.

पुलिस ने बताया कि यहां के रहने वाले अखिलेश गुप्ता मेडिकल का काम करते थे. सोमवार को मोहल्ले वालों ने जब घर से किसी को बाहर निकलते नहीं देखा तो अंदर जाकर देखा. छत पर परिवार का मुखिया अखिलेश गुप्ता मकान के जाल से लटके हुए मिले. उनकी पत्नी रेशु (40) ग्रिल से फंदे पर लटकी हुई मिली. 12 साल का बेटा शिवांक (12) खिड़की की ग्रिल से लटका हुआ मिला. 6 साल की बच्ची अर्चिता (6) भी खिड़की की ग्रिल से लटकी हुई मिली. घर में ही चाय के चार कप भी मिले हैं.

पुलिस अधीक्षक एस आनंद ने बताया कि आज अखिलेश के किसी परिचित ने इन्हें फोन किया. कोई जवाब ना मिलने पर वो अखिलेश के घर गया तो वहां का नजारा देखकर उसने पुलिस को सूचना दी. सभी के सुसाइड में एक ही तरीके की रस्सी का इस्तेमाल किया गया है जिसके चलते यह पता लग रहा है कि और प्री प्लान के तहत घटना को अंजाम दिया गया.  फॉरेंसिक टीम मौके पर है और जांच कर रही है. पोस्टमॉर्टम के बाद मौतों की असल वजह सामने आएगी, जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी.

Share Now

\