Uttar Pradesh: माचिस की तीलियों से खेलने के कारण लगी आग, नवजात की मौत

उत्तरप्रदेश के संभल से लापरवाही की वजह से एक नवजात की मौत का मामला सामने आया है. यहां गुन्नौर शहर के गंगवास गांव में आग लगने से एक नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई.

प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: File Photo)

संभल, 21 अप्रैल : उत्तरप्रदेश (Uttar Pradesh) के संभल से लापरवाही की वजह से एक नवजात की मौत (Newborn Death) का मामला सामने आया है. यहां गुन्नौर शहर के गंगवास गांव में आग लगने से एक नौ महीने के बच्चे की मौत हो गई. बच्चे की दो बहनें जिनकी उम्र चार और दो साल है, वे माचिस की तीलियों से खेल रही थीं, जिससे पास में रखे कुछ सामान में आग लग गई और कुछ देर में आग की चपेट में पूरी झोपड़ी आ गई.

घबराई में बहनें अपने नौ महीने के भाई को छोड़कर भाग गई. घटना सोमवार रात को हुई. कल्याण सिंह, उनकी पत्नी और पिता तीनों बच्चों - रेणु, नन्ही और राघव के साथ खेत पर गए थे. यह भी पढ़ें : Mumbai: भायखला जेल में फूटा ‘कोरोना’ बम, शीना बोरा हत्या मामले की आरोपी इंद्राणी मुखर्जी समेत 38 कैदी पॉजिटिव

कल्याण ने कहा, मैंने अपने बच्चों को खेत में एक झोपड़ी में छोड़ दिया और अपनी पत्नी और पिता के साथ फसल काटने चला गया. जब आग लगी, कल्याण सिंह और अन्य लोग आग की लपटों को बुझाने के लिए दौड़े, लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो चुकी थी.

Share Now

\