यूपी: महिला ने पति के खिलाफ दर्ज करवाया तीन तलाक का मुकदमा, जांच में जुटी पुलिस

बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कनीज फात्मानामक महिला ने रविवार को बलिया नगर कोतवाली में अपने शौहर महताब आलम पर खुद को तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है

प्रतीकात्मक तस्वीर (फाइल फोटो )

लखनऊ: बलिया जिले में एक मुस्लिम महिला ने अपने शौहर के खिलाफ तीन तलाक का मामला दर्ज किया है. पुलिस सूत्रों के अनुसार कनीज फात्मा (Kaniz Fatima) नामक महिला ने रविवार को बलिया नगर कोतवाली में अपने शौहर महताब आलम पर खुद को तीन तलाक देने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज कराया है. उन्होंने बताया कि मुकदमे में आरोप लगाया गया है कि कनीज का बांसडीह कोतवाली क्षेत्र के चोरकैंड निवासी महताब आलम (Mahtab Alam से साल 2004 में निकाह हुआ था.

शादी के बाद से ही ससुराल के लोग दहेज के लिये उसका उत्पीड़न करने लगे. कनीज का कहना है कि 23 जून 2019 को उसके शौहर और ससुराल के अन्य लोगों ने मारपीट कर उसे घर से निकाल दिया। इस मामले में उसने बांसडीह कोतवाली में दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराया है। यह मामला सिविल कोर्ट से होते हुए मध्यस्थता केन्द्र में पहुंचा. यह भी पढ़े: 

उसका आरोप है कि पिछली तीन सितम्बर को वह अपने दो बच्चों के साथ मुकदमे की पैरवी के सिलसिले में अदालत आयी थी। न्यायालय से बाहर निकलने के दौरान पहुंचे उसके शौहर महताब सरेआम उसके साथ गाली-गलौज की और तीन तलाक दे दी.

Share Now

\