उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटे में COVID-19 के 1733 नए मामले सामने आए, अबतक राज्य में 1084 लोगों की हुई मौत
देश में कोरोना वायरस के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें उत्तर प्रदेश की तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 संक्रमण के 1 हजार 7 सौ 33 नए मामले समाने आए हैं. प्रदेश में आए इन नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 4 सौ 45 हो गई है.
लखनऊ: देश में कोरोना वायरस (Coronavirus) के दिन प्रतिदिन बढ़ते प्रकोप से लोगों का हाल बेहाल है. बात करें उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की तो ANI न्यूज एजेंसी की खबर के अनुसार यहां पिछले 24 घंटे में कोविड-19 (COVID-19) संक्रमण के 1 हजार 7 सौ 33 नए मामले सामने आए हैं. प्रदेश में आए इन नए मामलों के साथ कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 16 हजार 4 सौ 45 हो गई है. इसके अलावा राज्य में अबतक इस जानलेवा महामारी के चपेट में आने से 1 हजार 84 लोगों की मौत हुई है. प्रदेश वासियों के लिए राहत भरी खबर यह है कि इस महामारी से अबतक 27 हजार 6 सौ 34 लोग पूरी तरह से ठीक होकर अपने घरों को लौट चुके हैं.
इसके अलावा राज्य के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने मीडिया के साथ बातचीत करते हुए बताया कि बीते कल प्रदेश में सर्वाधिक 54 हजार 2 सौ 7 सैंपल्स की टेस्टिंग की गई. अब तक प्रदेश में कुल मिलाकर 13 लाख 79 हजार 5 सौ 34 सैंपल्स की टेस्टिंग की जा चुकी है.
यह भी पढ़ें- मध्यप्रदेश विधानसभा का 20 जुलाई से शुरू होने वाला पांच दिवसीय सत्र बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के कारण स्थगित
वहीं उत्तर प्रदेश के अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी (Avnish Kumar Awasthi) ने बताया कि राज्य में धारा 188 के अंतर्गत अब तक 1 लाख 14 हजार एफआइआर (FIR) दर्ज किए गए हैं और 2 लाख 66 हजार लोगों को नामजद किया गया है. इसके अलावा राज्य में अबतक कुल 63 हजार वाहन सीज और 47 करोड़ रु. की राशि वसूली गई है. वहीं राज्य में 1 हजार 8 सौ 56 फेक न्यूज के मामले भी दर्ज किए गए हैं.