गाजियाबाद: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने रविवार को चीनी मिल मालिकों को चेतावनी दी कि अगर उन्होंने किसानों के गन्ने की बकाया राशि का भुगतान नहीं किया तो उन्हें जेल जाना पड़ेगा. मुख्यमंत्री ने किसान दिवस के अवसर पर मिल मालिकों को फटकार लगाते हुए कहा कि किसानों के शोषण को किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.
आदित्यनाथ पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती के अवसर पर यहां के पाटला गांव में उनकी प्रतिमा के अनावरण के लिए यहां आए थे. उन्होंने जिले के विभिन्न स्थानों पर 325 करोड़ रुपये की लागत वाली 25 विकास परियोजनाओं का भी शिलान्यास किया.
देश में सर्वाधिक गन्ना उत्पादन करने वाले उत्तर प्रदेश की चीनी मिलों द्वारा गन्ने से एथेनाल बनाने से ना सिर्फ पर्यावरण अनुकूल ईंधन मिलेगा बल्कि गन्ना किसानों को समय से उचित मूल्य का भुगतान भी किया जा सकेगा.
सरकार के एक प्रवक्ता ने भाषा को बताया, ''गन्ने के उत्पादन में रिकार्ड बढ़ोतरी हुई है. गन्ना उत्पादन में उत्तर प्रदेश पहले स्थान पर है. चीनी मिलों को गन्ने से एथेनॉल बनाने की अनुमति देने से किसानों के जीवन में बड़ा बदलाव आएगा.'' उन्होंने कहा कि इससे किसानों को गन्ने के उचित मूल्य का समय से भुगतान हो सकेगा.