Bomb Scare at Taj Mahal: आगरा के ताजमहल के पास बम रखे जाने की सूचना, पर्यटकों को बाहर निकालने सहित सर्च ऑपरेशन जारी
ताजमहल परिसर में बम रखे जाने सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला गया. इसके बाद ताज महल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया और चेकिंग अभियान शुरु किया गया और बम की तलाश की जाने लगी. हालांकि बम रखे जाने की यह सूचना फर्जी निकली.
Bomb Scare at Taj Mahal: दुनिया के सात अजूबों में शुमार आगरा (Agra) के ताजमहल (Taj Mahal) का दीदार करने के लिए देश और दुनिया से भारी तादात में पर्यटक (Tourists) आते हैं. हर रोज की तरह गुरुवार को भी ताजमहल का दीदार करने के लिए पर्यटकों को हुजूम पहुंचा, लेकिन उस वक्त वहां अफरा-तफरी मच गई, जब पुलिस को किसी ने ताजमहल के पास बम (Bomb Sacre At Taj Mahal) रखे जाने की सूचना दी. ताजमहल परिसर (Taj Mahal Premises) में बम रखे जाने सूचना मिलते ही पुलिस हरकत में आई और पर्यटकों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सबसे पहले उन्हें बाहर निकाला गया. इसके बाद ताजमहल के दोनों दरवाजों को बंद कर दिया गया और चेकिंग अभियान शुरु किया गया और बम की तलाश की जाने लगी. हालांकि बम रखे जाने की यह सूचना फर्जी निकली.
इस मामले में आगरा के एसपी (प्रोटोकॉल) शिव राम यादव ने कहा है कि हमें मोबाइल नंबर 8318881301 से सूचना प्राप्त हुई कि ताजमहल के पास बम रखा है, जो कुछ देर में ब्लास्ट हो जाएगा. इस सूचना के बाद आगरा पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए ताजमहल परिसर में चेकिंग अभियान चलाया.
देखें ट्वीट-
उनका कहना है कि एक व्यक्ति ने कॉल पर यह कहा कि सैन्य भर्ती में विसंगतियां हैं और उसे भर्ती नहीं किया गया था. ताजमहल में एक बम रखा गया है जो जल्दी फट जाएगा, जिसके बाद ताजमहल के आसपास सुरक्षा जांच की जा रही है.
देखें ट्वीट-
गौरतलब है कि ताजमहल परिसर में सर्च ऑपरेशन जारी है और बम की सूचना मिलते ही यहां सीआईएसएफ की भारी संख्या में तैनाती की गई है. सूत्रों के अनुसार, अब पूरे ताजमहल में तलाशी अभियान जारी है. बताया जा रहा है कि आगरा के लोहामंडी थाने में यूपी पुलिस को किसी ने फोन करके बम की सूचना दी थी, जिसके बाद से इलाके में हड़कंप मचा हुआ है.