Rajya Sabha Election: UP की 8 सीटों पर बीजेपी को मिली जीत, सपा के खाते में आई 2 सीटें

उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी में बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली. वहीं क्रॉस वोटिंग के चलते समाजवादी पार्टी महज 2 सीट ही हासिल कार पाई.

Yogi Adityanath | PTI

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की 10 सीटों पर हुए राज्यसभा चुनाव के नतीजे आ गए हैं. इस चुनाव में बीजेपी में बीजेपी को 8 सीटों पर जीत मिली. वहीं क्रॉस वोटिंग के चलते समाजवादी पार्टी महज 2 सीट ही हासिल कार पाई. समाजवादी पार्टी के करीब आधा दर्जन से ज्यादा विधायकों ने क्रॉस वोटिंग की. सपा के जिन छह विधायकों के नाम बीजेपी प्रत्याशी के पक्ष में वोटिंग करने में आ रहा है वो सभी अखिलेश यादव के करीबी माने जाते हैं. ऐसे में इसे अखिलेश यादव और समाजवादी पार्टी के लिए बड़ा झटका माना जा रहा है. क्रॉस वोटिंग ने हिमाचल में बिगाड़ा कांग्रेस का खेल, BJP उम्मीदवार हर्ष महाजन की जीत.

राज्यसभा के ल‍िए उत्तर प्रदेश की 10 सीटों सीटों के लिए बीजेपी के आठ, सपा के तीन प्रत्याशी मैदान में थे. कहा जा रहा है क‍ि समाजवादी पार्टी के सात विधायकों ने क्रॉस वोट किया है, जबक‍ि एक विधायक वोट डालने ही नहीं पहुंचीं.

अखिलेश यादव ने कहा कि आप देख चुके हैं कि चंडीगढ़ में सीसीटीवी कैमरों के सामने क्या हुआ? मैं उच्चतम न्यायालय को धन्यवाद देता हूं जिसने संविधान को बचाया. भाजपा चुनाव जीतने के लिए सभी हथकंडे अपना सकती है। उसने कुछ लाभ का आश्वासन (कुछ विधायकों को) दिया होगा...भाजपा जीतने के लिए कुछ भी करेगी.

राज्यसभा चुनाव में जमकर हुई क्रॉस वोटिंग

राज्यसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश से लेकर हिमाचल प्रदेश तक विपक्षी दलों में जमकर क्रॉस वोटिंग हुई. क्रॉस वोटिंग को लेकर जहां विपक्ष बीजेपी पर हमलावर है तो वहीं बीजेपी नेताओं का कहना है कि उत्तर प्रदेश हो या हिमाचल प्रदेश, इन विधायकों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व और विकास कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी उम्मीदवार का समर्थन किया है.

Share Now

\