कोरोना वायरस (COVID-19) के खिलाफ देशभर में वैक्सीनेशन (Vaccination) अभियान जारी है. इस बीच, उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) ने सबसे अधिक वैक्सीनेशन करने का रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है. अन्य राज्यों को पीछे छोड़ते हुए योगी सरकार अब तक 9 करोड़ से अधिक वैक्सीन की डोज लगा चुकी है. इस तरह यूपी वैक्सीनेशन में नंबर एक राज्य बन गया है. अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल ने बताया कि उत्तर प्रदेश ने आज 9 करोड़ खुराक का आंकड़ा पार कर लिया है. UP मॉडल के मुरीद हुए ऑस्ट्रेलियाई सांसद Jason Wood, सीएम योगी को सराहा, बोलें- हम आपके साथ काम करना चाहते हैं.
उत्तर प्रदेश ने सर्वाधिक कोरोना टीकाकरण का रिकॉर्ड बनाया है. प्रदेश में 9 करोड़ से अधिक लोगों को कोरोना वैक्सीन लग चुकी है, जिसमें से 2 लाख से अधिक लोगों को आज बुधवार को वैक्सीन की डोज दी गई. दूसरे नंबर पर महाराष्ट्र है, यहां 6 करोड़ से अधिक लोगों को वैक्सीन लग चुकी है. 5 करोड़ से अधिक वैक्सीन खुराक के साथ गुजरात तीसरे नंबर पर है. यूपी पहला ऐसा राज्य है जहां 9 करोड़ से अधिक वैक्सीन की पहली डोज लगाई गई है.
वैक्सीनेशन में यूपी नंबर वन
UP crosses 9 Cr doses today @myogiadityanath @CMOfficeUP @UPGovt pic.twitter.com/0KynUe9iLc
— Navneet Sehgal (@navneetsehgal3) September 15, 2021
बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना की दूसरी लहर कमजोर पड़ चुकी है. राज्य के कई जिले कोरोना मुक्त हो चुके हैं. जनसंख्या के लिहाज से देश के सबसे बड़ा राज्य होने के बावजूद उत्तर प्रदेश में कोरोना नियंत्रण में है. योगी सरकार की नीतियों के कारण यूपी कोरोना संक्रमण को कम कर पाने में कामयाब हुआ है.
उत्तर प्रदेश में पिछले चौबीस घंटों में कोरोना के 19 नए मरीजों की पुष्टि हुई है. बुधवार को मात्र 9 जिलों में ही नए मरीज मिले. इस अवधि में 16 मरीज स्वस्थ होकर डिस्चार्ज हुए. राज्य में सक्रिय मरीजों की संख्या 182 है. अब प्रदेश के 34 जिले ऐसे हैं जहां कोविड का एक भी मरीज शेष नहीं है. ये जिले अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं. बीते 24 घंटे में 66 जिलों में संक्रमण का कोई भी नया केस नहीं मिला है.