लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) पुलिस ने बदायूं गैंगरेप (Badaun Gangrape) और हत्या मामले के मुख्य आरोपी महंत सत्यनारायण को गिरफ्तार कर लिया है. वह 50 वर्षीय आंगनबाड़ी सहायिका के साथ दरिंदगी कर फरार हो गया था. उस पर 50,000 रुपये का इनाम रखा गया था. मिली जानकारी के मुताबिक आरोपी बगल के ही गांव में छिपा हुआ था. पुलिस ने इस जघन्य वारदात के दो आरोपी जसपाल और वेदराम को पहले ही गिरफ्तार कर लिया था. हालांकि इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में निलंबित एसओ राघवेंद्र प्रताप सिंह और दारोगा अमरजीत पर गुरुवार देर रात केस दर्ज किया गया है.
जिलाधिकारी प्रशांत कुमार ने बताया कि गुरुवार आधी रात को महंत सत्यनारायण को उघैती पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव में उसके एक अनुयायी के घर से गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस उससे पूछताछ कर रही है. यदि महिला अकेले बाहर नहीं गई होती, तो शायद यह घटना न होती: एनसीडब्ल्यू सदस्य ने बदायूं कांड पर कहा
Uttar Pradesh Police have arrested the main accused in Budaun gangrape and murder case. He had a bounty of Rs 50,000 on his head.
— ANI UP (@ANINewsUP) January 8, 2021
गौरतलब है कि गत रविवार को बदायूं जिले के उघैती थाना क्षेत्र के एक गांव में मंदिर गयी 50 वर्षीय एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई थी. महिला के परिजन ने मंदिर के महंत सत्य नारायण और उसके दो साथियों पर बलात्कार और हत्या का आरोप लगाया है. इस आधार पर आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद वेद राम और जसपाल को मंगलवार रात गिरफ्तार कर लिया गया था. हालांकि, घटना के दिन से महंत फरार था और उसे गिरफ्तार करने के लिए पुलिस की चार टीम गठित की गई थीं.
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने बदायूं की वारदात को गंभीरता से लेते हुए बरेली जोन के अपर पुलिस महानिदेशक से रिपोर्ट तलब की है. मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि जरूरत पड़ने पर मामले की जांच में विशेष कार्य बल की मदद ली जाए, दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई हो और मामले की सुनवाई त्वरित अदालत में की जाए.
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा के मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट में महिला से बलात्कार की पुष्टि हुई है. जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर यशपाल सिंह ने कहा कि महिला की मौत सदमे और अत्यधिक रक्तस्राव की वजह से हुई है. बताया जा रहा है कि पीड़िता का दुष्कर्म करने के बाद सत्यनारायण और उनके शिष्य वेदराम व जसपाल ने महिला के निजी अंगों को लोहे की राड से चोट पहुंचाई थी. (एजेंसी इनपुट के साथ)