Uttar Pradesh: घूरने के शक में बीटेक छात्र को बुरी तरह पीटा, कॉलेज से चार निलंबित

बीटेक के एक सेकंड ईयर के छात्र को क्लास के कुछ सहपाठियों और बाहर के लड़कों ने घूरने के शक में बुरी तरीके से पीटा।

Allegedly beaten to death Photo Credits:L IANS

ग्रेटर नोएडा, 19 सितंबर: बीटेक के एक सेकंड ईयर के छात्र को क्लास के कुछ सहपाठियों और बाहर के लड़कों ने घूरने के शक में बुरी तरीके से पीटा.  छात्र ने इसकी शिकायत कॉलेज प्रबंधन और पुलिस को दी. कॉलेज प्रबंधन की कमेटी ने जांच की और चार छात्रों को निलंबित कर दिया. पुलिस ने भी आरोपी छात्रों के खिलाफ केस दर्ज किया है. यह मामला ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क थाना इलाके में बने आईआईएमटी कॉलेज का है.

जानकारी के मुताबिक मामला 13 सितंबर की शाम का है. बुलंदशहर निवासी बीटेक सेकंड ईयर का छात्र शिवम हॉस्टल से खाना खाकर अपने कमरे की तरफ लौट रहा था. कॉलेज परिसर में उसे छात्र दीपक, तुषार शर्मा, सौरव कपासिया और प्रियांशु ने घेर लिया. इनमें से कुछ शिवम की कक्षा में ही पढ़ते हैं. जबकि, कुछ बाहरी छात्र थे. आरोपियों ने घटना से दो दिन पूर्व शिवम पर घूरने का आरोप लगाकर उसकी पिटाई कर दी थी. इसमें शिवम को काफी चोट आई थी. तब, मौके पर मौजूद अन्य छात्र और कर्मचारियों ने छात्रा को बचाया था .    यह भी पढ़े:उत्तर प्रदेश के पूर्व डीजीपी जगमोहन यादव के खिलाफ मारपीट और आपराधिक धमकी का मामला दर्ज

शिवम के मुताबिक आरोपी छात्र कॉलेज में पहले से उसे धमकाते आ रहे हैं. धमकी देने वाला छात्र पहले ही कॉलेज से निलंबित हो चुका है। उस पर पहले कई मामले दर्ज हैं। फिर भी वो चोरी छिपे कॉलेज में घुस आता है. इस मामले में एसीपी अरविंद कुमार ने बताया है कि मामला दर्ज कर लिया गया है और आरोपी छात्रों के खिलाफ जांच की जा रही है.

Share Now

\