Live Telecast of 'Ram Leela' on Doordarshan: दूरदर्शन पर देखें अयोध्या की 'राम लीला' का सीधा प्रसारण
कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बीच त्योहारों के इस मौसम में दूरदर्शन आपके लिए लेकर आ रहा है 'राम लीला' का सीधा प्रसारण, वो भी राम नगरी अयोध्या से. 17 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली राम लीला का सीधा प्रसारण कल से टीवी चैनल डीडी नेशनल के साथ-साथ डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा.
कोविड-19 के चलते सरकार द्वारा दिए गए दिशा-निर्देशों के बीच त्योहारों के इस मौसम में दूरदर्शन (Doordarshan) आपके लिए लेकर आ रहा है 'राम लीला' (Ram Leela) का सीधा प्रसारण, वो भी राम नगरी अयोध्या से. 17 से 25 अक्टूबर तक चलने वाली राम लीला का सीधा प्रसारण कल से टीवी चैनल डीडी नेशनल के साथ-साथ डीडी नेशनल के यूट्यूब चैनल पर भी किया जाएगा.
टेलीविजन पर रामायण की अभूतपूर्व सफलता के बाद राम लीला का लाइव टेलीकास्ट दर्शकों के लिए आकर्षण का बड़ा केंद्र होगा. राम लीला का सीधा प्रसारण 17 से 25 अक्टूबर तक डीडी नेशनल पर शाम 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक किया जाएगा. साथ ही राम लीला का रिपीट टेलीकास्ट यानी पुन: प्रसारण अगले दिन डीडी भारती पर सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक और डीडी नेशनल पर दोपहर 3 बजे से शाम 6 बजे तक किया जाएगा.
यह भी पढ़ें- अयोध्या की मस्जिद को मिला पहला डोनेशन, हिंदू की ओर से दिए गए 21 हजार रुपये
संस्कृति निदेशालय, उत्तर प्रदेश के संयुक्त निदेशक डॉ. योगेन्द्र प्रताप सिंह के अनुसार अयोध्या शोध संस्थान संस्कृति विभाग, उत्तर प्रदेश एवं अयोध्या की रामलीला कमेटी एवं मेरी माँ फाउण्डेशन, नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान दिनांक 17-25 अक्टूबर, 2020 की अवधि में लक्ष्मण किला, अयोध्या में भव्य रामलीला का आयोजन किया जाएगा. रामलीला का प्रशिक्षण 14 अक्टूबर से शुरू हो चुका है.
डॉ. सिंह के अनुसार इस रामलीला में बॉलीवुड कलाकार रवि किशन, मनोज तिवारी, रजा मुराद एवं बिंदु दारा सिंह समेत कई प्रख्यात कलाकार प्रतिभाग कर रहे हैं. कोविड-19 के कारण राम लीला के दौरान बहुत सीमित संख्या में कलाकार तथा व्यवस्था सम्बंधी लोगों को प्रवेश दिया जाएगा.