उत्तर प्रदेश के आगरा में ट्रेन में महिला यात्रियों के साथ हो रही बदसलूकी को रोकने के लिए एंटी रोमियो स्क्वॉड की तैनाती की जाएगी. ट्रेनों में इस दौरान महिला बोगी में पुरुषों के सफर करने की शिकायत मिल रही है. इसके अलावा अन्य कई परेशानियों को देखते हुए जीआरपी आगरा ने यह कदम उठाया है. जीआरपी (GRP) कैंट के प्रभारी विजय कुमार ने बताया कि महिला सुरक्षा को लेकर जीआरपी आगरा ने हर थाने में एंटी रोमियो स्क्वोड बना रखा है. इसमें चार महिला कांस्टेबल हर समय महिलाओं की सुरक्षा को लेकर तैनात रहती हैं.
उन्होंने बताया कि "ट्रेन में ये कांस्टेबल आम यात्री की तरह सादी वर्दी में तैनात रहेंगी. कोई भी मनचले द्वारा किसी भी घटना को अंजाम देते ही वे उसे तुरंत पकड़ लेंगी. कंट्रोल रूम में महिला यात्रियों से अभद्रता की शिकायत आ रही थी. इन्हीं सबसे निपटने के लिए यह कदम उठाया गया है."
यह भी पढ़ें: बिहार में कोहरे ने ट्रेनों की रफ्तार पर लगाया ब्रेक, दिल्ली से आने वाली कई ट्रेनें देरी से पहुंची
जीआरपी थाना प्रभारी ने बताया कि "महिला कोच में यात्रा करते पाए जाने पर पुरुष का रेलवे एक्ट में चालान होगा. महिला यात्रियों को अपने बीच सिपाहियों को देख कर संबल और सुरक्षा महसूस होगी."