Uttar Pradesh: उत्तर प्रदेश के बलिया में तोड़ी गई अम्बेडकर की मूर्ति

रामपुर के असली गांव में मंगलवार की सुबह भीमराव अंबेडकर की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की देर रात मूर्ति को तोड़ दिया गया.

Bhimrao Ambedkar ( Photo Credit : Wikimedia Commons)

बलिया, 22 जून : रामपुर के असली गांव में मंगलवार की सुबह भीमराव अंबेडकर (Bhimrao Ambedkar) की एक प्रतिमा क्षतिग्रस्त पाई गई, जिसका स्थानीय लोगों ने विरोध किया. रिपोर्ट्स के मुताबिक, सोमवार की देर रात मूर्ति को तोड़ दिया गया.

मंगलवार सुबह स्थानीय लोगों ने क्षतिग्रस्त मूर्ति को देखा तो गढ़वार नगरा मार्ग पर जाम लगा दिया. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक संजय यादव ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और आक्रोशित ग्रामीणों को नाकाबंदी हटाने के लिए राजी किया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: सीएम योगी आदित्यनाथ ने शारीरिक रूप से अक्षम बच्चों और युवाओं के धर्मांतरण में शामिल लोगों के खिलाफ NSA के तहत कार्रवाई के दिए आदेश

इस मामले में केस दर्ज किया गया है और तोड़फोड़ करने वालों के खिलाफ आवश्यक कानूनी कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने कहा कि मूर्ति को पहले भी कई बार क्षतिग्रस्त किया जा चुका था.

Share Now

\