Uttar Pradesh: खेलते समय पिता की बंदूक से दुर्घटनावश चली गोली, बेटे की मौत

लखनऊ में एक आठ वर्षीय लड़के की उसके पिता की भरी हुई डबल बैरल बंदूक से खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल बंदूक से खेलते वक्त दुर्घटनावश गोली चल गई और लड़के की मौत हो गई. घटना सोमवार रात ठाकुरगंज इलाके की है.

(Photo Credit : Pixabay)

लखनऊ, 19 अप्रैल : लखनऊ में एक आठ वर्षीय लड़के की उसके पिता की भरी हुई डबल बैरल बंदूक से खेलने के दौरान मौत हो गई. दरअसल बंदूक से खेलते वक्त दुर्घटनावश गोली चल गई और लड़के की मौत हो गई. घटना सोमवार रात ठाकुरगंज इलाके की है. पुलिस के अनुसार, लड़के के पिता फरीद का दोपहर में अपने पड़ोसी के साथ विवाद हुआ था और उसने गुस्से में आकर अपनी बंदूक लोड कर ली थी.

हालांकि, वह उसे अनलोड करना भूल गया और उसे बेडरूम में छोड़ दिया. मृतक मोहम्मद अली अपनी 11 वर्षीय बहन फरहिया के साथ बेडरूम में खेल रहा था, तभी उसने बंदूक उठा ली जो गलती से चली गई. गोली उनके हाथ से होते हुए सीधे उनके सीने के दाहिने हिस्से में जा लगी. उसकी मां असफिया और उसके पड़ोसी उसे केजीएमयू ट्रॉमा सेंटर ले गए जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. यह भी पढ़ें : शादी के दौरान लड़की ने अपने ड्रेस की ऐसी जगह छुपाया जूता जिसे देखकर सब हो जाएंगे दंग

ठाकुरगंज के थानाध्यक्ष (एसएचओ) हरि शंकर चंद्र ने बताया कि फरीद को पूछताछ के लिए थाने लाया गया. चंद्रा ने कहा कि बंदूक जब्त कर ली गई है और उसका लाइसेंस रद्द कर दिया जाएगा. हम देखेंगे कि मामले में आगे क्या कानूनी कार्रवाई की जा सकती है.

Share Now

\