उत्तर प्रदेश: रायबरेली में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 9 बोगियां पटरी से उतरीं, 7 की मौत, 21 घायल
खबरों के मुताबिक न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन जब हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर पहुंची तो उसकी कुल 6 बोगियां पटरी से उतर गई
लखनऊ: उत्तर प्रदेश के रायबरेली में बड़ा ट्रेन हादसा हुआ है. रायबरेली के पास हरचंदपुर में न्यू फरक्का एक्सप्रेस की 5 बोगियां पटरी से उतर गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई और तकरीबन 21 लोग जख्मी हो गए हैं. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वहीं इस घटना के बाद सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने हालात की जानकारी ली है और घायलों को उचित मदद करने का आदेश दिया है.
खबरों के मुताबिक न्यू फरक्का एक्सप्रेस मालदा से नई दिल्ली की ओर जा रही थी. इसी दौरान ट्रेन जब हरचंदपुर स्टेशन से 50 मीटर की दूरी पर पहुंची तो उसकी कुल 6 बोगियां पटरी से उतर गई. इस घटना के बाद एनडीआरएफ की टीमें भी मौके पर पहुंच चुकी हैं और राहत-बचाव का काम शुरू कर दिया गया है. हादसा करीब सुबह 6 बजे हुई.
ट्रेन में सवार लोगों को सुबह के वक्त झटके का अहसास हुआ. जिसके कुछ देर बाद ही उन्हें पता चला की जिस ट्रेन में सवार हैं उसकी 6 बोगियां पटरी से उतर गई हैं. वहीं इस हादसे के बाद जांच भी शुरू कर दी गई है. बता दें कि घटना स्थल पर एटीएस की टीम को भी रवाना किया गया है और आतंकी साजिश के एंगल से भी जांच की जा रही है.
गौरतलब हो कि राजस्थान के जयपुर में अजमेर से जम्मूतवी के बीच रोजाना चलने वाली 12413 नंबर की ट्रेन भी जुलाई महीने में फुलेरा स्टेशन के पास हादसे का शिकार हो गई थी. गलीमत रही की इस दुर्घटना में किसी यात्री की जान नहीं गई थी.