उत्तर प्रदेश: पिछले 24 घंटें में कोरोना वायरस के 499 नए मामले सामने आए, राज्य में रिकवरी रेट 60.72% हुई

उत्तर प्रदेश के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने रविवार यानि आज मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, 'उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 499 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 9 सौ 48 हो गई है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अबतक 8 हजार 2 सौ 68 लोग ठीक हुए हैं.

यूपी के प्रमुख स्वास्थ्य सचिव अमित मोहन प्रसाद (Photo Credits-ANI Twitter)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के प्रमुख सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद (Amit Mohan Prasad) ने रविवार यानि आज मीडिया से बातचीत करते हुए बताया कि, 'उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस (Coronavirus) के 499 नए मामले सामने आए हैं. इसके साथ ही राज्य में कोरोना वायरस से संक्रमित सक्रिय मरीजों की संख्या 4 हजार 9 सौ 48 हो गई है. इसके अलावा इस महामारी से प्रदेश में अबतक 8 हजार 2 सौ 68 लोग ठीक हुए हैं.

अमित मोहन प्रसाद ने आगे बताया कि बीते शनिवार को प्रदेश में 15 हजार 7 सौ 62 सैंपलों की टेस्टिंग की गई. 30 जून तक इसे 20 हजार प्रतिदिन तक बढ़ाने का लक्ष्य रखा गया है. अब तक प्रदेश में 4 लाख 56 हजार 2 सौ 13 सैंपल टेस्ट किए जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें- पतंजलि ने किया कोरोना वायरस की दवा खोजने का दावा किया, आचार्य बालकृष्ण बोले ‘आयुर्वेद से इलाज मुमकिन’

इसके अलावा उन्होंने कहा कल पूल टेस्टिंग के माध्यम से 5-5 सैंपलों के 1 हजार 1 सौ 34 पूल लगाए गए जिसमें से 1 सौ 54 में पॉजिटिविटी पाई गई और 10-10 सैंपलों के 99 पूल लगाए गए और इनकी जांच की गई जिसमें 9 में पॉजिटिविटी पाई गई.

उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस से रिकवरी का रेट 60% से ऊपर चल रहा है. फिलहाल प्रदेश में रिकवरी रेट 60.72% है. प्रदेश में कुल 3 सौ 99 मरीजों की मृत्यु हुई है. इसके अलावा आशा वर्कर्स के द्वारा अब तक 16 लाख 23 हजार 87 प्रवासी श्रमिकों को ट्रैक किया गया है.

Share Now

\