उत्तर प्रदेश: बिजनौर जिले में 4 मोर की हुई मौत, कई पक्षी हुए बेहोश

उत्तर प्रदेश के बिजनौर जिले में एक गन्ने के खेत में चार मोर मृत पाए गए और कई बेहोश मिले हैं. ये पक्षी सोमवार को इस हालत में पाए गए. पुलिस व वन अधिकारियों को आशंका है कि यह जहर का मामला हो सकता है. जंगली झाड़ियों और गेहूं में पाया जाने वाला एक लाल रंग का फल पोस्टमार्टम के दौरान उनके पेट में पाया गया, लेकिन इससे मौत के कारणों पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है.

मोर की मौत (Photo Credits: IANS)

उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के बिजनौर जिले में एक गन्ने के खेत में चार मोर मृत पाए गए और कई बेहोश मिले हैं. ये पक्षी सोमवार को इस हालत में पाए गए. पुलिस व वन अधिकारियों को आशंका है कि यह जहर का मामला हो सकता है. जंगली झाड़ियों और गेहूं में पाया जाने वाला एक लाल रंग का फल पोस्टमार्टम के दौरान उनके पेट में पाया गया, लेकिन इससे मौत के कारणों पर पर्दा नहीं डाला जा सकता है.

प्रभागीय वन अधिकारी (डीएफओ) एम. सेमरन ने कहा, "हमने नमूने एकत्रित कर लिए हैं और परीक्षण के लिए इन्हें आईवीआरआई प्रयोगशाला में भेजेंगे. सारे पक्षी एक ही खेत में पाए गए." बरुकी गांव में स्थित उसी खेत में मोर के अलावा, दो कबूतर भी मृत पाए गए.

मोरों के शव

यह भी पढ़ें: उत्तर प्रदेश में डेंगू के डंक का कहर जारी, अब तक 7598 लोग इस बीमारी की चपेट में आए

सूत्रों ने कहा है कि ये मौतें अत्यधिक रासायनिक कीटनाशकों की वजह से भी हो सकती हैं, जिनका छिड़काव किसान अपनी फसलों पर करते हैं. यह पिछले साल हुई इसी तरह की एक घटना की याद दिला सकती है जब अमरोहा जिले में छह मोर मृत पाए गाए थे और मौत के सही कारणों को निर्धारित नहीं किया जा सका.

Share Now

\