Yamuna Expressway Accident: नोएडा यमुना एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा, बस से टकराई इनोवा कार, चार की मौत एक घायल
हादसे की प्रतीकात्मक तस्वीर (Photo Credits: ANI)

लखनऊ:- उत्तर प्रदेश में यमुना एक्सप्रेसवे (Yamuna Expressway) पर इनोवा कार यूपी रोडवेज बस से जाकर टकराई. हादसा इतना भीषण था कि इनोवा कार के अगले हिस्से का परखच्चे उड़ गए. इस भीषण सड़क हादसे में 4 लोगों की मौत (4 Dead) हो गई जबकि एक शख्स बुरी तरह से घायल हो गया है. घायल शख्स को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बता दें कि गौतम बुद्धनगर में शनिवार सुबह तेज रफ्तार से चलती इनोवा कार रोडवेज बस (UP Roadways Bus) में पीछे से जा घुसी. हादसे के बाद इनोवा का अगला हिस्सा पूरी तरह से बस के भीतर घुस गया था. जिसके बाद कड़ी मशक्कत से उसे बाहर निकाला गया. इस दौरान पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी.

रिपोर्ट के मुताबिक इनोवा कार में सवार पांच लोग किसी शादी से लौट रहे थे. इस हादसे में चार लोगों की तो घटनास्थल पर ही मौत हो गई. जबकि एक शख्स घायल है. जिसका इलाज किया जा रहा है. हादसे के बाद ग्रेटर नोएडा के बीटा-2 थाना क्षेत्र की पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को निकालकर पोस्टमार्टम के भेज दिया है. वहीं हादसे के कारणों का अब तक पता नहीं चल पाया है. Bus Caught Fire in Rajasthan: दिल्ली-जयपुर हाइवे पर हाई वोल्टेज तार के संपर्क में आने से बस में लगी आग, दर्दनाक हादसे में 3 की मौत, कई घायल.

गौरतलब हो कि बुलंदशहर-बदायूं राजकीय राजमार्ग पर चिट्टा के पास उत्तर प्रदेश परिवहन की दो बसों में आमने-सामने से भीषण टक्कर हो गई जिसमें तीन यात्रियों की मौत हो गई थी, जबकि दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हो गए थे. पिछले साल यमुना एक्सप्रेसवे पर रोडवेज की एक तेज रफ्तार जनरथ बस अनियंत्रित होकर नाले में गिर गई थी. इस हादसे में 30 लोगों की मौत हुई थी, जबकि 21 घायल हो गए थे.