Uttar Pradesh: लोगों द्वारा ईंटों और पत्थरों से हमला किए जाने पर 2 पुलिसकर्मी जख्मी
कानपुर देहात जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में लोगों के एक समूह द्वारा ईंटों और पत्थरों से हमला किए जाने के चलते एक थाना प्रभारी सहित एक पुलिसकर्मी को चोट पहुंची है.
कानपुर (उत्तर प्रदेश), 21 मार्च: कानपुर (Kanpur) देहात जिले के रसूलाबाद क्षेत्र में लोगों के एक समूह द्वारा ईंटों और पत्थरों से हमला (Attack with bricks and stones) किए जाने के चलते एक थाना प्रभारी सहित एक पुलिसकर्मी को चोट पहुंची है. यह घटना शनिवार की देर शाम तब हुई, जब पुलिस की एक टीम रसूलाबाद के भीखदेव गांव में एक दंपत्ति के बीच विवाद सुलझाने गई थी.
पुलिस ने कहा, "काहिनजारी पुलिस चौकी के प्रभारी गजेंद्र पाल सिंह और हेड कॉन्स्टेबल समर सिंह ने रफीक और उसकी पत्नी के बीच विवाद को सुलझाने की कोशिश की तभी उनके परिवार के सदस्यों ने पुलिस की टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया."
गजेन्द्र पाल सिंह (पुलिस चौकी प्रभारी) और हेड कांस्टेबल समर सिंह सहित घायल पुलिसकर्मियों को कानपुर के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया. यह भी पढ़ें : Gujarat: वड़ोदरा में कुत्ते के साथ बर्बरता, शख्स ने पहले बांध कर रॉड से मारा, फिर बाइक से आधा किलोमीटर घसीटा
पुलिस अधीक्षक केशव कुमार चौधरी ने संवाददाताओं से कहा, "भीख्देव गांव के एक दर्जन लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है और आरोपियों को बख्शा नहीं जाएगा."