Uttar Pradesh: लखीमपुर खीरी में बाघ के हमले में 2 लोग घायल
उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी में सामाजिक वानिकी क्षेत्र के पास सुंदरपुर गांव में एक बाघ ने हमला कर दिया, जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. बाघ ने जब हमला किया तब ये लोग गेहू के खेत में काम कर रहे थे.
लखीमपुर खीरी, 18 मार्च: उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के लखीमपुर खीरी में सामाजिक वानिकी क्षेत्र के पास सुंदरपुर गांव (Sunderpur Village) में एक बाघ (Tiger) ने हमला कर दिया, जिसमें 2 लोग घायल हो गए हैं. बाघ ने जब हमला किया तब ये लोग गेहू के खेत में काम कर रहे थे. घायलों में से एक की हालत गंभीर बताई जा रही है. दक्षिण खीरी वन प्रभाग के प्रभागीय अधिकारी समीर कुमार ने कहा कि भगवंदिन (42) और ध्रुव कुमार (25) पड़ोस के अयोध्यापुर गांव के रहने वाले हैं. वे एक गन्ने के खेत में काम करने के लिए गए थे. उन्हें इस बात का पता ही नहीं चला कि वहां एक बाघ है. तभी अचानक बाघ ने भगवंदिन पर हमला कर उसे घायल कर दिया. इसके बाद मदद के लिए चिल्लाए ध्रुव को भी बाघ ने घायल कर दिया.
कुमार ने कहा कि खेत में बाघ के पैरों के निशान मिले हैं. हमने ग्रामीणों को सलाह दी है कि वे खेत से दूर रहें और समूहों में काम करें. वन अधिकारियों का कहना है कि यह एक आकस्मिक हमला था क्योंकि बाघ घायल किए गए व्यक्ति को अपने साथ जंगल में खींचकर ले जाने की बजाय मौके पर ही छोड़ गया. यह भी पढ़ें : Uttar Pradesh: अखिलेश ने बढ़ते प्रदूषण के लिए भाजपा सरकार को जिम्मेदार ठहराया
पिछले एक साल में यह इस तरह का पहला हमला है. इससे पहले दिसंबर 2019 में सुंदरपुर गांव में बाघ ने एक किसान पर हमला करके उसे मार डाला था. जिले के इस सामाजिक वानिकी क्षेत्र में 10 से ज्यादा बाघ हैं.