उत्तर भारत के रेल यात्रियों को कोहरे की मार, 2 महीने के लिए 20 ट्रेनें रद्द
भारतीय रेलवे (Photo Credit-Twitter)

लखनऊ: उत्तर-पूर्वी  रेलवे (North Eastern Railway) ने कोहरे और प्रतिकूल मौसम की वजह से 20 ट्रेनें रद्द कर दी हैं. इसमें उत्तर प्रदेश के गोरखपुर (Gorakhpur) और बस्ती (Basti) में चलने वाली आठ ट्रेनें भी शामिल हैं. ट्रेनों के रद्द करने की यह प्रक्रिया गुरुवार से प्रभावी होंगी और 15 फरवरी 2019 तक जारी रहेगी. अधिकारी के मुताबिक, ट्रेनें रद्द करने के अलावा 14 ट्रेनों के फेरे भी घटाए गए हैं. जिन ट्रेनों को रद्द किया गया है, उनमें गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस (Gorakhpur Amritsar Express), अमृतसर-गोरखपुर एक्सप्रेस (Amritsar-Gorakhpur Express), सीतामढ़ी-आनंद विहार एक्सप्रेस (Sitamarhi Anand Vihar Express), आनंद विहार-सीतामढ़ी एक्सप्रेस (Sitamarhi Anand Vihar Express), जयनगर-अमृतसर एक्सप्रेस (Jaynagar Amritsar Express), इलाहाबाद-बस्ती एक्सप्रेस (Allahabad Basti Express) और बस्ती-इलाहाबाद एक्सप्रेस शामिल है.

वाराणसी (Varanasi) से गोण्डा (Gonda) के बीच चलने वाली इंटरसिटी एक्सप्रेस (Intercity Express) भी इस बीच रद्द रहेगी. हरिहर एक्सप्रेस (Harihar Express), ऊंचाहार एक्सप्रेस (Unchahar Express), लिछवी एक्सप्रेस (Lichchavi Express), उज्जैनी एक्सप्रेस (Ujjaini Express), शहीद एक्सप्रेस (Shaheed Express), जनसेवा एक्सप्रेस (Janseva Express), जनसाधारण एक्सप्रेस (Jansadharan Express), झारखंड स्वर्ण ज्यंति एक्सप्रेस (Jharkhand Swarna Jayanti Express), सियालदह एक्सप्रेस (Sealdah Express), लखनऊ डबलडेकर (Lucknow Double Decker), मनवाड संघ एक्सप्रेस, प्रथम सप्तक्रांति एक्सप्रेस व कई अन्य गाड़ियों को इस दौरान रद्द किया गया है.

यह भी पढ़ें: PM नरेंद्र मोदी के समर्थन में उतरे बाबा रामदेव, कहा- उनके नेतृत्व पर कोई संदेह नहीं कर सकता

नई दिल्ली से रोहतक के बीच चलने वाली इंटरसिटी को भी इस दौरान रद्द किया गया है. रेलवे की ओर से बठिंडा से जम्मूतवी के बीच चलने वाली एक्सप्रेस ट्रेन को इस दौरान रद्द कर दिया गया है.